हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

आक्रोश का "ताला"...नीट में धांधली की ख़बरों से फूटा छात्रों का गुस्सा, अंबाला में BJP दफ्तर पर जड़ा ताला - NEET students lock BJP office - NEET STUDENTS LOCK BJP OFFICE

NEET students lock BJP office in Ambala of Haryana : देश भर में नीट में हुई धांधली के आरोपों के बाद छात्रों में गुस्सा देखने को मिल रहा है. हरियाणा के अंबाला में नीट के स्टूडेंट्स ने कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर बीजेपी दफ्तर का घेराव किया और बीजेपी ऑफिस पर ताला लगा दिया.

NEET students lock BJP office in Ambala of Haryana
अंबाला में BJP दफ्तर पर जड़ा ताला (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jun 22, 2024, 4:04 PM IST

Updated : Jun 22, 2024, 4:15 PM IST

नीट में धांधली की ख़बरों से फूटा छात्रों का गुस्सा (Etv Bharat)

अंबाला :नीट परीक्षा में धांधली के आरोपों को लेकर छात्रों का गुस्सा बढ़ता ही चला जा रहा है. आज हरियाणा के अंबाला में NEET के छात्रों ने कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर बीजेपी दफ्तर का घेराव किया और ऑफिस पर ताला जड़ डाला. इस दौरान सरकार के खिलाफ बच्चों में खासी नाराजगी देखी गई और उन्होंने सरकार से दोबारा परीक्षा करवाने की मांग की.

कड़ी मेहनत पर फिरा पानी :नीट के छात्रों ने इस दौरान बताया कि नीट में जिस तरह की गड़बड़ियां हुई है, उससे उनका भविष्य दांव पर लग गया है. उन्होंने पिछले 2 साल से इस परीक्षा के लिए कड़ी मेहनत की, लेकिन जब पेपर हुआ तो उसके बाद उसमें गड़बड़ियां हुई जिससे उनकी मेहनत पर पानी फिर गया है. स्टूडेंट्स ने सरकार से परीक्षा को जल्दी दोबारा करवाने की मांग के साथ-साथ दोषियों को सजा दिलवाने की मांग भी की है.

बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ :वहीं नीट के बच्चों के साथ मौजूद कांग्रेस नेताओं ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार के दावे फेल हैं और बच्चों के भविष्य के साथ सरकार खिलवाड़ कर रही है. AICC SECARTARY चेतन चौहान ने कहा की हम देश के बच्चों के साथ खिलवाड़ होता नहीं देख सकते. उन्होंने कहा कि 2019 में प्रधानमंत्री मोदी कहते थे कि उन्होंने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी बनाई है पर हाल ज्यों का त्यों है पेपर आज भी लीक हो रहे हैं. चेतन ने कहा कि इस वक्त देश में नीट पेपर लीक की जांच चल ही रही थी, वहीं यूजीसी नेट 2024 का पेपर भी लीक होने के चलते रद्द कर दिया गया है जिससे लाखों छात्रों के साथ खिलवाड़ हुआ है.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें :गुरुग्राम फायरबॉल फैक्ट्री में जोरदार धमाके से दहला इलाका, 4 लोगों की मौत, 6 गंभीर

ये भी पढ़ें :गाड़ी के कागज मांगने पर कार चालक की गुंडागर्दी, ट्रैफिक पुलिस के सब इंस्पेक्टर को बीच सड़क घसीटा, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें :रेवाड़ी में आग का गोला बनी कार, लोगों ने कूदकर बचाई जान, देखें वीडियो

Last Updated : Jun 22, 2024, 4:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details