मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नहीं थम रहा नीट रिजल्ट का विवाद, जबलपुर में सड़कों पर उतरा ABVP, सीबीआई जांच की मांग - NEET Result 2024 Controversy

जबलपुर में एबीवीपी के छात्र संगठन नीट परीक्षा के परिणाम का विरोध करते हुए सड़कों पर उतर गए. छात्र संघ ने नीट रिजल्ट में धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए सीबीआई जांच की मांग की. वहीं, इस रिजल्ट के आधार पर एडमिशन नहीं दिए जाने की बात कही.

Student organizations took to the streets against NEET result
नीट रिजल्ट के खिलाफ सड़क पर उतरे छात्र संगठन (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 10, 2024, 10:45 PM IST

Updated : Jun 10, 2024, 10:56 PM IST

जबलपुर।नीट परीक्षा के परिणाम के बाद जो विवाद खड़ा हुआ वह धीरे-धीरे अब गहराते जा रहा है. पहले इस परीक्षा परिणाम को हाईकोर्ट में चुनौती दी गई. अब इसके खिलाफ छात्र संगठन सड़कों पर भी उतरने लगे हैं. इस परीक्षा परिणाम के खिलाफ पूरे देश में आक्रोश है. सोमवार को छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इसका विरोध करते हुए सड़क पर उतर आए. एबीवीपी ने नीट परीक्षा के परिणाम का सीबीआई जांच की मांग की है.

नीट परीक्षा परिणाम का सीबीआई जांच की मांग (ETV Bharat)

परीक्षा परिणाम की सीबीआई जांच की मांग

एबीवीपी सदस्य रोहित पांडे ने कहा कि "एनटीए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को 14 जून को रिजल्ट जारी करना था, लेकिन रिजल्ट में किए गए भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए 4 जून को ही रिजल्ट अनाउंस कर दिया गया. रिजल्ट में यह स्पष्ट है कि कुछ सेंटर पर आपत्तिजनक परिणाम आए हैं, जहां 720 में से 720 अंक छात्रों को मिले हैं. एनएसयूआई इस परीक्षा परिणाम की सीबीआई से जांच चाहती है. उनका कहना है कि इस रिजल्ट के आधार पर एडमिशन न दिए जाएं."

ये भी पढ़ें:

आचार संहिता खत्म होते ही कर्मचारी हुए उग्र, बड़े आंदोलन की तैयारी में मध्य प्रदेश के बिजली कर्मी

मशहूर फार्मा कंपनी IPCA के श्रमिकों में असंतोष, अस्थाई कामगारों ने इसलिए बंद किया काम

धोखाधड़ी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग

अखिल भारतीय छात्र संगठन की सदस्य आंचल मिश्रा ने कहा कि "नेशनल टेस्टिंग एजेंसी पर पूरे देश के छात्रों को भरोसा है. वह देश भर के छात्रों की पात्रता परीक्षा लेता है और इसके जरिए देश के सबसे महत्वपूर्ण कॉलेज में एडमिशन मिलते हैं. नीट परीक्षा भारत की महत्वाकांक्षी परीक्षाओं में से एक है. यदि इसमें किसी ने भी धोखाधड़ी की है तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए."

Last Updated : Jun 10, 2024, 10:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details