जबलपुर।नीट परीक्षा के परिणाम के बाद जो विवाद खड़ा हुआ वह धीरे-धीरे अब गहराते जा रहा है. पहले इस परीक्षा परिणाम को हाईकोर्ट में चुनौती दी गई. अब इसके खिलाफ छात्र संगठन सड़कों पर भी उतरने लगे हैं. इस परीक्षा परिणाम के खिलाफ पूरे देश में आक्रोश है. सोमवार को छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इसका विरोध करते हुए सड़क पर उतर आए. एबीवीपी ने नीट परीक्षा के परिणाम का सीबीआई जांच की मांग की है.
परीक्षा परिणाम की सीबीआई जांच की मांग
एबीवीपी सदस्य रोहित पांडे ने कहा कि "एनटीए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को 14 जून को रिजल्ट जारी करना था, लेकिन रिजल्ट में किए गए भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए 4 जून को ही रिजल्ट अनाउंस कर दिया गया. रिजल्ट में यह स्पष्ट है कि कुछ सेंटर पर आपत्तिजनक परिणाम आए हैं, जहां 720 में से 720 अंक छात्रों को मिले हैं. एनएसयूआई इस परीक्षा परिणाम की सीबीआई से जांच चाहती है. उनका कहना है कि इस रिजल्ट के आधार पर एडमिशन न दिए जाएं."
ये भी पढ़ें: |