लखनऊ : NEET MDSकी दूसरी काउंसिलिंग में 280 सीटों पर दाखिले के लिए चिकित्सा शिक्षा विभाग की ओर से 780 अभ्यर्थियों की मेरिट सूची जारी कर दी गई है. पहले चरण की काउंसिलिंग के बाद कॉलेजों में रिक्त सीटों पर दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसके लिए चिकित्सा शिक्षा महानिदेशालय (डीजीएमई) ने कॉलेजवार रिक्त सीटों का ब्यौरा वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया है. प्रवेश के लिए रिक्त सीटों में केजीएमयू की मात्र दो सीटें शामिल हैं, शेष 278 सीटें 23 निजी डेंटल कॉलेजों की हैं. लखनऊ स्थित केजीएमयू के दंत विभाग में एक सामान्य दिव्यांग और एक एसटी, कुल दो सीटों पर दाखिला होना है, जबकि उप्र आयुर्विज्ञान संस्थान सैफई में कोई सीट रिक्त नहीं है. डीजीएमई किंजल सिंह ने बताया कि पहले चरण की काउंसिलिंग में सीट आवंटन होने के बाद भी दाखिला न लेने वाले और दाखिला लेने के बाद छोड़ देने वाले अभ्यर्थियों को नियमों के तहत दूसरी काउंसिलिंग में शामिल होने के लिए आवेदन करना होगा, धरोहर राशि दोबारा नहीं जमा करनी होगी.
लोहिया संस्थान में जल्द होगा कॉर्निया ट्रांसप्लांट :डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के नेत्र रोग विभाग में जल्द कॉर्निया ट्रांसप्लांट होगा. अभी लखनऊ सरकारी संस्थान केजीएमयू में ही कॉर्निया ट्रांसप्लांट है. लोहिया संस्थान के नेत्र रोग विभाग की ओपीडी में रोज 100 से अधिक मरीज आ रहे हैं. कॉर्निया ट्रांसप्लांट की जरूरत पर केजीएमयू रेफर किया जा रहा है. निदेशक डॉ. सीएम सिंह ने बताया कि कॉर्निया ट्रांसप्लांट की सुविधा जल्द शुरू होगी. चिकित्सा शिक्षा महानिदेशालय को प्रस्ताव भेजा गया है. वहीं ट्रांसप्लांट के लिए जरूरी उपकरण भी जल्द ही खरीदे जाएंगे. निदेशक ने बताया कि जन्म या किन्हीं कारणों से रोशनी गंवाने वालों मरीजों का इलाज किया जाएगा. परिवारीजन तय समय के भीतर कॉर्निया दान प्रक्रिया पूरी करा सकते हैं. ब्रेनडेड मरीज के परिवारीजन भी उजियारा कर सकते हैं.