हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

NEET परीक्षा में टॉपर रही अंजली बोली-निराशा जरूर है, लेकिन दोबारा पेपर देने के लिए तैयार, परिजनों में नाराजगी - NEET Exam Controversy - NEET EXAM CONTROVERSY

NEET Exam Controversy: NEET परीक्षा के परिणामों को लेकर कथित धांधली के मामले में सुप्रीम कोर्ट में याचिकाओं की संख्या बढ़ती जा रही है. ऐसे में कोर्ट ने फैसला सुनाया है कि जिन बच्चों को ग्रेस मार्क्स दिए गए हैं, उनकी परीक्षाएं दोबारा से ली जाएगी. जिसके चलते टॉपर रहे बच्चों में निराशा भी है. लेकिन हरियाणा के झज्जर की अंजली का हौसला बरकरार है. अंजली ने नीट परीक्षा में 720/720 अंक प्राप्त किए हैं. अंजली का कहना है कि वह दोबारा पेपर देने के लिए तैयार है.

NEET Exam Controversy
NEET Exam Controversy (ईटीवी भारत झज्जर)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jun 13, 2024, 7:04 PM IST

NEET Exam Controversy (ईटीवी भारत झज्जर)

झज्जर: हाल ही में NEET के परीक्षा परिणाम में ग्रेस मार्क्स दिए जाने को लेकर पूरे देश में बवाल मच गया है. देशभर में तरह-तरह की चर्चाओं का दौर है. नीट परीक्षा लेने वाली एजेंसी की कार्यशैली को लेकर भी सवाल उठाए जा रहे हैं. इसी बीच सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि जिन बच्चों को ग्रेस मार्क्स दिए गए हैं. उनकी परीक्षा दोबारा से होगी. एनटीए द्वारा यह परीक्षा दोबारा से ली जाएगी.

टॉपर अंजली दोबारा देगी पेपर: कोर्ट के इस फैसले के बाद टॉपर रहे कई बच्चों में जहां निराशा है, तो वहीं उन्होंने यह भी कहा है कि वह उन्हें अपनी काबलीयत पर पूरा भरोसा है. वह दोबारा से पेपर देने के लिए तैयार है. नीट परीक्षा परिणाम में 720 में से 720 अंक लेकर टॉपर रही गांव चमनपुरा झज्जर की अंजली यादव और गुढ़ा गांव की यश कटारिया ने नीट परीक्षा दोबारा से लिए जाने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. अंजली भी उन टॉपर में शामिल है जो कि ग्रेस मार्क्स लेकर टॉपर रहे हैं.

'कड़ी मेहनत से करेंगे मुकाम हासिल':अंजली का कहना है कि दोबारा से परीक्षा लेने का जब यह फैसला आया तो उन्हें थोड़ी निराशा जरूर हुई. लेकिन उन्हें अपनी काबिलियत पर पूरा भरोसा है और वह दोबारे से नीट एग्जाम देगी. उन्होंने ग्रेस मार्क्स लेकर टॉपर रहने वाले अन्य छात्रों से भी अपील की है कि वह हिम्मत न हारे और दोबारा से कड़ी मेहनत से अपना मुकाम हासिल करें.

परिजनों ने जाहिर की नाराजगी: वहीं, अंजली के दादा ने इस फैसले पर नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि इस फैसले से कतई खुश नहीं है. इस मामले में बच्चों की गलती क्या है. उन्होंने कहा कि या तो सभी के सभी बच्चों की परीक्षा दोबारा हो या फिर इनकी परीक्षा दोबारा से न हो. एनटीए का अपना यह निजी मामला है और इसमें बच्चों पर दोबारा से भार डाला जाना कतई न्यायसंगत नहीं है.

ये भी पढ़ें:NEET रिजल्ट को लेकर NTA के खिलाफ तपती धूप में छात्रों का हल्ला बोल...BJP विधायक भी उठाएंगे आवाज़...सुप्रीम कोर्ट ने भी मांगा जवाब - NEET 2024 Result Controversy

ये भी पढ़ें:NEET में ग्रेस अंक पाने वालों की 23 को दोबारा होगी परीक्षा - neet ug 2024 result hearing sc

ABOUT THE AUTHOR

...view details