हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नीरज चोपड़ा ने युवाओं को दिया सफलता का मंत्र, बोले- 'देश में स्टेडियम की कमी, 7 से 70 मेडल पर पहुंचना है' - Neeraj Chopra - NEERAJ CHOPRA

Haryana Sports University Rai: भारत ने 2036 में होने वाले ओलिंपिक खेलों की मेजबानी के लिए कोशिश कर रहा है. इसलिए मिशन 2036 को लेकर भारत आगे बढ़ रहा हैं. इस दौरान नीरज चोपड़ा ने मौके पर पहुंचे खिलाड़ियों को सम्मेलन के माध्यम से खेलों के गांव और खर्च से संबंधित जानकारी दी. उन्होंने बताया कि ओलिंपिक 2036 में भारत के बेहतरीन प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए यह आयोजन किया गया है. नीरज चोपड़ा ने कहा कि देश में 7 से 70 का सफर कैसे तय करेंगे. इस पर चर्चा कर रणनीति तैयार की गई.

Haryana Sports University Rai
Haryana Sports University Rai (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 27, 2024, 7:35 PM IST

Updated : Sep 27, 2024, 8:19 PM IST

Haryana Sports University Rai (Etv Bharat)

सोनीपत:हरियाणा खेल यूनिवर्सिटी राई में आज, शुक्रवार को मिशन ओलंपिक 2036 पर राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि ओलंपिक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा पहुंचे. वहां यूनिवर्सिटी के कुलपति अशोक कुमार ने उनका स्वागत किया. इस दौरान नीरज चोपड़ा ने विद्यार्थियों से खुलकर बातचीत की और कहा कि शॉर्टकट से नहीं, बल्कि सालों की मेहनत से सफलता मिलती है. आज के युवा जो रातों-रात स्टार बनने के सपने देख रहे हैं, वह मेहनत पर ध्यान दें. सफलता उन्हें जरूर मिलेगी. वहीं, नीरज ने कहा कि खेल और राजनीति दोनों एकदम अलग चीजें है. दोनों को अलग रखना चाहिए.

'देश में स्टेडियम की कमी': वहीं, नीरज चोपड़ा ने कहा कि हमारे देश में स्टेडियम की कमी है, जिसके वजह से आज हम पीछे हैं. चीन और अमेरिका में स्कूल से ही खेलों को बढ़ावा मिलता है. इसलिए आगे रहते हैं. देश में सुविधाएं बढ़ेंगी तो देश के मेडलों में भी बढ़ोतरी होगी. स्पोर्ट्स साइंस आज के दिन बहुत अहम योगदान है. खाने से लेकर ट्रेनिंग तक कोच का होना जरूरी है. विदेशों में ट्रेनिंग के लिए सुविधाओं की भरमार है. वहां कितने भी खिलाड़ी हो वहां पर कोई कमी नहीं है.

नीरज चोपड़ा का युवाओं को संदेश: ऐसे खिलाड़ी जो आज के समय में किसी भी वजह से परेशान है या निराश है, उनको नीरज चोपड़ा ने हरियाणवी अंदाज में कहा कि कुछ नए तरीके सर्च करने की कोशिश करनी चाहिए. गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने कहा कि शॉर्ट कट से रातों रात स्टार बनने के सपने से अच्छा है, कि अगर लाइफ में कुछ टारगेट जीतना है, सालों की मेहनत से अच्छा करेंगे तो उस सफलता का स्वाद अच्छा होगा.

राजनीति और खेल दोनों अलग विषय: नीरज चोपड़ा ने कहा कि आज का युवा मेहनत पर कम ध्यान दे रहे हैं, लेकिन कामयाबी के लिए मेहनत जरूरी है. वहीं, खिलाड़ियों के राजनीति में जाने के विषय पर नीरज ने कहा कि खेल और राजनीति दोनों बिल्कुल अलग चीजें हैं. इसलिए दोनों को अलग ही रखना चाहिए. डोपिंग से जूनियर खिलाड़ियों को दूर रहना चाहिए, ताकि खेल की स्वच्छता बनी रहे. ओलंपिक में अच्छा प्रदर्शन करने के सवाल पर कहा कि हमारे खिलाड़ी अच्छा कर रहे हैं. भविष्य में वो बहुत अच्छा करेंगे. खेल सुविधाओं में अगर बढ़ोतरी होगी तो हम अच्छा करेंगे.

ये भी पढ़ें:चेस मास्टर प्रज्ञानंद ने बोली बड़ी बात, कहा- 'शतरंज का ओलंपिक में शामिल होना अच्छी बात' - Chess Olympiad

ये भी पढ़ें:Watch : शतरंज ओलंपियाड के दौरान पाकिस्तानी टीम ने थामा तिरंगा, वीडियो हुआ वायरल - chess olympiad

Last Updated : Sep 27, 2024, 8:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details