सोनीपत:हरियाणा खेल यूनिवर्सिटी राई में आज, शुक्रवार को मिशन ओलंपिक 2036 पर राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि ओलंपिक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा पहुंचे. वहां यूनिवर्सिटी के कुलपति अशोक कुमार ने उनका स्वागत किया. इस दौरान नीरज चोपड़ा ने विद्यार्थियों से खुलकर बातचीत की और कहा कि शॉर्टकट से नहीं, बल्कि सालों की मेहनत से सफलता मिलती है. आज के युवा जो रातों-रात स्टार बनने के सपने देख रहे हैं, वह मेहनत पर ध्यान दें. सफलता उन्हें जरूर मिलेगी. वहीं, नीरज ने कहा कि खेल और राजनीति दोनों एकदम अलग चीजें है. दोनों को अलग रखना चाहिए.
'देश में स्टेडियम की कमी': वहीं, नीरज चोपड़ा ने कहा कि हमारे देश में स्टेडियम की कमी है, जिसके वजह से आज हम पीछे हैं. चीन और अमेरिका में स्कूल से ही खेलों को बढ़ावा मिलता है. इसलिए आगे रहते हैं. देश में सुविधाएं बढ़ेंगी तो देश के मेडलों में भी बढ़ोतरी होगी. स्पोर्ट्स साइंस आज के दिन बहुत अहम योगदान है. खाने से लेकर ट्रेनिंग तक कोच का होना जरूरी है. विदेशों में ट्रेनिंग के लिए सुविधाओं की भरमार है. वहां कितने भी खिलाड़ी हो वहां पर कोई कमी नहीं है.
नीरज चोपड़ा का युवाओं को संदेश: ऐसे खिलाड़ी जो आज के समय में किसी भी वजह से परेशान है या निराश है, उनको नीरज चोपड़ा ने हरियाणवी अंदाज में कहा कि कुछ नए तरीके सर्च करने की कोशिश करनी चाहिए. गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने कहा कि शॉर्ट कट से रातों रात स्टार बनने के सपने से अच्छा है, कि अगर लाइफ में कुछ टारगेट जीतना है, सालों की मेहनत से अच्छा करेंगे तो उस सफलता का स्वाद अच्छा होगा.