मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खोज रही थी तीन राज्यों की पुलिस, नीमच पुलिस ने मोस्ट वांटेड ड्रग माफिया को किया गिरफ्तार - NEEMUCH DRUG MAFIA ARRESTED

आरोपी के खिलाफ मध्य प्रदेश और राजस्थान में 11 मामले दर्ज हैं, जिनमें से 7 में वह वांटेड था. उस पर 25 हजार रुपए का इनाम भी घोषित था.

Most wanted interstate drug mafia arrested
मोस्ट वांटेड अंतरराज्यीय ड्रग माफिया गिरफ्तार (Etv bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 5, 2025, 7:00 AM IST

Updated : Jan 5, 2025, 7:08 AM IST

नीमच: मध्य प्रदेश की नीमच पुलिस ने अंतरराज्यीय मोस्ट वांटेड ड्रग माफिया को राजस्थान के चित्तौड़गढ़ क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ मध्य प्रदेश और राजस्थान के थानों में मादक पदार्थों की तस्करी और अपहरण आदि के 11 मामले दर्ज हैं. वह पिछले 3 साल से पुलिस को चकमा दे रहा था. उसके पास से एक देशी पिस्टल और कारतूस बरामद किया गया है.

मध्य प्रदेश पुलिस ने आरोपी पर घोषित किया था 25 हजार का इनाम

आरोपी के खिलाफ मध्य प्रदेश पुलिस की तरफ से 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था, जबकि राजस्थान में भी उस पर इनाम था. इस बारे में जानकारी देते हुए एसपी अंकित जायसवालने बताया "साइबर सेल और स्पेशल टीम की मदद से मोस्ट वांटेड तस्कर शौकीन धाकड़ को राजस्थान के चित्तौड़गढ़ क्षेत्र से गिरफ्तार करने में सफलता मिली है."

नीमच एसपी अंकित जायसवाल (Etv bharat)

उन्होंने आगे कहा, "बेहद शातिर किस्म का यह अपराधी लगातार ठिकाने बदल रहा था. साथ ही अफीम डोडाचूरा की तस्करी में लिप्त था. लोकेशन मिलते ही टीम ने इसे धर दबोचा. इसके पास से एक देशी पिस्टल और 2 कारतूस भी बरामद हुए हैं."

पूर्व में आरोपी तस्करी के दौरान पुलिस पर फायरिंग भी कर चुका है. आरोपी के विरुद्ध पिट एनडीपीएस एक्ट और सफेमा एक्ट के तहत भी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस उसके पूरे नेटवर्क का पता लगाने में जुटी है.

Last Updated : Jan 5, 2025, 7:08 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details