नीमच।जिले के रामपुरा वन्य क्षेत्र के गांव चेनपुरिया चारण बस्ती रावली कुड़ी में बुधवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब मवेशियों के एक बाड़े में तेंदुआ घुस गया. जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे. वहीं ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम को भी सूचना दी. वन विभाग के अमले द्वारा तेंदुए को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है. तेंदुआ सुबह करीब 6 से 7 बजे के बीच गांव के देवीदीन नामक व्यक्ति के बाड़े में घुस गया. तेंदुआ बाड़े में बोई गई ज्वार की फसल की आड़ मे छुप गया. जब यह ग्रामीणों की नजर तेंदुए पर पड़ी तो हड़कंप मच गया.
चीता प्रोजेक्ट का विरोध कर रहे हैं किसान
गौरतलब है कि चेनपुरिया चारण बस्ती, रावली कुड़ी गांव गांसागर सागर वन्य अभ्यारण्य क्षेत्र से सटा हुआ है. चीता प्रोजेक्ट के लिए भी गांव से सटाकर बाड़ा बनाया गया है. इसका ग्रामीण पहले ही विरोध कर चुके हैं. गांव में करीब 20 से 25 हजार से अधिक मवेशी हैं, जो इस जंगल में ही चरते हैं. यहां के लोग पशुपालन से अपना जीवनयापन करते हैं. उनका मानना है कि पहले ही तेंदुए के आतंक से वे परेशान हैं, चीत प्रोजेक्ट के बाद मवेशियों के लिए और खतरा बढ़ जाएगा.
ये खबरें भी पढ़ें... |