मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राहुल बाबा को धक्का दे-देकर राजनीति में लाया जा रहा, सीएम मोहन यादव ने उड़ाया मजाक - Mohan Yadav ON Rahul Gandhi

CM डॉ. मोहन यादव ने नीमच में भाजपा के मंदसौर से लोकसभा प्रत्याशी सुधीर गुप्ता के समर्थन में रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और गांधी परिवार को आड़े हाथों लिया. मोहन यादव ने कांग्रेस के 70 साल के कार्यकाल की नाकामियों को गिनाते हुए कहा कि ''कांग्रेस ने कभी गरीबी हटाने प्रयास नहीं किया. राहुल गांधी को धक्का दे देकर राजनीति में लाया जा रहा है.''

MOHAN YADAV ROAD SHOW NEEMUCH
सीएम मोहन यादव का नीमच में रोड शो (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 8, 2024, 7:56 AM IST

Updated : May 8, 2024, 8:07 AM IST

नीमच। मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान निपटने के बाद अब चौथे चरण का प्रचार-प्रसार तेज हो गया है. चौथे चरण में मालवा की मंदसौर संसदीय सीट पर चुनाव होने हैं. जिसको लेकर मंगलवार को मुख्यमंत्री सीएम मोहन यादव ने रोड़ शो कर चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान सीएम मोहन ने कांग्रेस पर जमकर जुबानी हमला बोला. सीएम यादव ने कहा कि भाजपा ने हमेशा गरीबों की चिंता की है, भाजपा हमेशा गरीबों के साथ रहती है.

पीएम मोदी भारत माता के सच्चे सपूत

उन्होंने कहा कि ''कांग्रेस हमेशा कहती है गरीबी हटा देंगे, लेकिन आज तक गरीबी नहीं हटा पाए. यह चुनाव दो मां और दो मांओ के बेटों के बीच का चुनाव है. एक भारत माता के सच्चे सपूत नरेंद्र मोदी हैं, जिन्होंने विश्व में भारत का गौरव बढ़ाया है.'' सीएम मोहन यादव ने कांग्रेस के 70 साल के कार्यकाल की नाकामियों को गिनाते हुए सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर कटाक्ष किया. उन्होंने मंच से कहा कि ''एक मां ने अपने लालच में पहले पर्दे के पीछे से 10 साल सरकार चलाई, लेकिन भैया (राहुल गांधी) आगे बढ़ने को तैयार ही नहीं. दे धक्का, दे धक्का, दे धक्का, उन्हें मार-मार कर पता नहीं क्यों राजनीति में लाना चाहते हैं.''

Also Read:

यह चुनाव दो मां के बीच का चुनाव है, किसकी तरफ इशारा कर बोले मोहन यादव - Mohan Yadav Conference In Ujjain

ग्वालियर में मोहन यादव का रोड शो, भीड़ देखकर खुश हुए CM, बोले-जनसैलाब मोदी के लिए मन बना चुका है - Mohan Yadav Road Show Gwalior

सागर हुआ कांग्रेस मुक्त, इकलौती कांग्रेस विधायक निर्मला सप्रे भाजपा में शामिल, सीएम मोहन यादव ने दिलाई सदस्यता - Congress MLA Nirmala Sapre Join BJP

दो घंटे लेट पहुंचे सीएम, नहीं उमड़ी भीड़

मुख्यमंत्री मोहन यादव नीमच में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में रोड शो और सभा को संबोधित करने पहुंचे थे. मुख्यमंत्री तय समय से करीब 2 घंटे की देरी से नीमच पहुंचे. मालवा की वैष्णो देवी भादवा माता मंदिर दर्शन पूजा का कार्यक्रम था, जो ऐनवक्त पर निरस्त हो गया. मुख्यमंत्री पहले बडनगर से मनासा हेलीकॉप्टर से आने वाले थे. हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ जाने की वजह से यह निरस्त हो गया. वहीं रोड़ शो में शामिल भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारी ढोल नगाड़ों की धुन पर झूमते दिखाई दिए. बारादरी चौराहा से ही बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता रोड शो में शामिल हुए. वहीं मुख्यमंत्री के रोड शो के दौरान अपेक्षा से काफी कम भीड़ देखी गई.

Last Updated : May 8, 2024, 8:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details