नीमच।मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव नीमच जिले के दौरे पर पहुंचे. दशहरा मैदान में आयोजित कार्यक्रम में 752 करोड़ से अधिक की लागत के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन कर क्षेत्रवासियों को सौगातें दीं. इस दौरान उन्होंने आम सभा को संबोधित करते हुए कहा कि ''आदमी को इलाज समय पर मिले इसलिए पूरे मध्य प्रदेश में एयर एंबुलेंस की सुविधा शुरू की जाएगी. यह सौगात पूरे प्रदेश के साथ-साथ नीमच जिले को भी मिलेगी.
नीमच में मिला आशीर्वाद और स्नेह भूल न सकूंगा
मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार नीमच दौरे पर आए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने फव्वारा चौक से जन आभार यात्रा निकाली. इस दौरान सीएम के साथ विधायक ओमप्रकाश सकलेचा, दिलीप सिंह परिहार भी रथ पर सवार मौजूद रहे. CM ने कहा "नीमच में मिला आशीर्वाद और स्नेह कभी भूल न सकूंगा, प्रधानमंत्री के नेतृत्व में लोक कल्याण और प्रगति के ऐसे युग का सूत्रपात हुआ है, जिससे सभी के जीवन में सुखद बदलाव आ रहा है. इसकी झलक आज नीमच में मुस्कुराते चेहरों में भी दिखी.''
प्रदेश में मरीजों को मिलेगी एयर एंबुलेंस की सुविधा
सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि, ''आज का दौर बदलते समय का दौर है. आज के दौर में एयर एंबुलेंस की जरूरत है और हम जल्द ही पूरे प्रदेश में एयर एम्बुलेंस की सुविधा देने वाले हैं, जिसके माध्यम से गरीब से गरीब आदमी भी जरूरत के अनुसार कम समय में अच्छे हॉस्पिटल तक पहुंच सकेगा.'' सीएम ने कहा कि ''औषधीय फसलों के मामले में नीमच एशिया की सबसे बड़ी मंडी है. जावद और नीमच के किसानों को सिंचाई की सुविधा देने के लिए 3200 करोड़ की लागत से नई 'चंबल सिंचाई परियोजना' शुरू की जाएगी.''