गोंडा:सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज का दिन गोंडा जिले के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. यहां की एक प्राकृतिक झील को अंतरराष्ट्रीय मान्यता दिलाने के लिए वर्ल्ड वेटलैंड डे पर यह प्रोग्राम हो रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि वेटलैंड को टूरिज्म से जोड़ने की आवश्यकता है. हमने देखा यहां पर बहुत से पक्षी बैठे हुए थे. इसमें कुछ यहां के हैं. वहीं कुछ हजारों किलोमीटर दूर से आए हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि अपने साथ बहुत सारी यादें लेकर आते हैं. परिस्थति इनको लेकर आती है. इससे यहां के लोगों को रोजगार मिलेगा. टूरिज्म रोजगार का बड़ा साधन है. अरगा-पार्वती नाम की दो प्राकृतिक झीलें वास्तव में प्रकृति के मूल स्वरूप की ओर ध्यान आकर्षित करती हैं.
मुझे पहली बार यहां आने का अवसर प्राप्त हुआ है. जितनी भी प्राकृतिक झील यानी वेटलैंड होते हैं, यह हमारी पारिस्थितिकी तंत्र का महत्वपूर्ण केंद्र होता हैं.
सीएम योगी ने कहा कि यह भूजल संरक्षण के लिए, सिंचाई और पेयजल की उपलब्धता, बाढ़ एवं सूखे पर नियंत्रण, कार्बन भंडारण के साथ ही जलीय वनस्पतियों, पक्षियों एवं प्राणियों के संरक्षण के साथ ही भोजन, संरक्षण व आजीविका का भी साधन उपलब्ध कराने में इनका महत्वपूर्ण योगदान है.
उन्होंने कहा कि प्रकृति के मूल स्वरूप को अपनी ओर आकर्षित करने का माध्यम भी है. अथर्ववेद के श्लोक को सुनाते हुए सीएम योगी ने कहा कि धरती हमारी माता है. वह हमें पालती है. हम सब उसके बेटे हैं. ऐसे में हम सब का दायित्व है.
पर्यटन का जिक्र करते हुए सीएम योगी कहा कि अयोध्या की व्यवस्थाओं पर हमने विशेष ध्यान दिया. कनेक्टिविटी बढ़ाई. वर्ष 2016 में अयोध्या में मात्र दो लाख 35 हजार श्रद्धालु आए. 2024 में यह संख्या 16 करोड़ 11 लाख हो गयी. जब पर्यटन बढ़ा, तो वहां पर लोगों को रोजगार मिला. किसी ने होटल खोला, तो किसी ने रेस्टोरेंट. किसी ने फूल माला की दुकान खोली, तो किसी ने खुद को अपने रोजगार से जोड़ लिया.
ये भी पढ़ें-केशव प्रसाद मौर्य बोले- अखिलेश यादव अपने दिमाग और आंख का इलाज कराएं, बृजेश पाठक ने कहा- अपनी नेगेटिविटी पर ध्यान दे सपा