उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नहाते समय डूबे सेना के जवान को नहीं तलाश पाई NDRF और SDRF, परिजनों ने जताई नाराजगी - ARMY SOLDIER DROWNED drain - ARMY SOLDIER DROWNED DRAIN

Army Soldier Drowned Gedera हल्द्वानी में छुट्टी पर घर आए कुमाऊं रेजीमेंट का एक जवान दोस्तों के साथ नहाते समय डूब गया था. वहीं एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम को अभी तक सफलता नहीं मिल पाई है. जिसके बाद परिजनों ने सवाल उठाए हैं.

NDRF and SDRF teams are searching for the army jawan
सेना के जवान की तलाश में जुटी एनडीआरएफ और एसडीआरएफ टीम (फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 14, 2024, 9:57 AM IST

Updated : Jul 14, 2024, 10:06 AM IST

हल्द्वानी: भीमताल में पदमपुरी मोटर मार्ग पर बमेटा गांव के पुल से लगे गदेरे में बीते मंगलवार को नहाते समय छुट्टी में आए भारतीय सेना के जवान हिमांशु दफौटिया डूब गया था.हिमांशु को डूबता देख उसके दोस्तों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिल पाई. पिछले पांच दिनों से एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम हिमांशु की खोजबीन में लगी हुई है. लेकिन जवान का शव नहीं मिल पाया है.

इधर हिमांशु के परिजनों ने एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के रेस्क्यू अभियान में सवाल खड़े करते हुए बिना उपकरणों के रेस्क्यू अभियान चलाने जाने पर नाराजगी जाहिर की है. पांच दिन से परिजनों का हाल बेहाल हैं.उन्होंने जिला प्रशासन से एनडीआरएफ और एसडीआरएफ को उपकरण दिलाकर हिमांशु को जल्द ढूंढने की मांग की है.वहीं मामले में एसडीएम केएन गोस्वामी ने कहा कि टीम रेस्क्यू अभियान चला रही है, लेकिन सफलता नहीं मिल पाई है. एसडीएम ने कहा कि ड्रोन की मदद से भी हिमांशु को खोजा जा रहा है.

हाल ही में छुट्टी पर घर आए कुमाऊं रेजीमेंट के जवान हिमांशु बीते दिनों नहाने के दौरान गदेरे में डूब गया था. हल्द्वानी के देवलचौड़ निवासी हिमांशु देफौटिया सेना में तैनात थे, वे इन दिनों छुट्टी पर अपने घर आए हुए थे. हिमांशु हल्द्वानी के कुछ फौजी साथियों के साथ धारी विकासखंड के पदमपुरी मार्ग पर बमेटा गांव के पुल के गदेरे में नहा रहे थे, तभी अचानक गहरे पानी में चले जाने से वह डूब गया. उनके साथियों ने उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन वह उनकी नजरों से ओझल हो गए. अभी तक हिमांशु का पता नहीं चलने पर परिजन चिंतित हैं. भारतीय सेवा के अधिकारी भी हिमांशु के घर पहुंच कर परिजनों को सांत्वना दी.

नाले में बहे युवक की तलाश तेज: तीन दिन पहले भारी बरसात के बीच देवखड़ी नाले के तेज बहाव में बहे बुलेट सवार युवक का अब तक कोई पता नहीं चला है. पिछले तीन दिनों से एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम के साथ-साथ जिला प्रशासन और नगर निगम की टीम शहर के नहर और नालों में तलाश में जुटी हुई है, अभी तक उसका कुछ भी पता नहीं चल पाया है. 11 जुलाई को देर रात नाले के तेज बहाव में बाइक सवार आकाश बह गया था, जिसकी तलाश की जा रही है. हालांकि पुलिस को उसकी बाइक नाले के पास से ही मिल गई थी, लेकिन अब तक आकाश का कोई पता नहीं चल पाया है.

पढ़ें-छुट्टी पर घर आया सेना का जवान गदेरे में डूबा, स्थानीय लोगों की नहीं मानी बात, हो गई अनहोनी

Last Updated : Jul 14, 2024, 10:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details