नई दिल्ली: सतर्कता जागरूकता सप्ताह के आयोजन के लिए, नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) के सचिव कृष्ण मोहन उप्पू ने आज एनडीएमसी मुख्यालय, पालिका केंद्र में सभी विभागाध्यक्षों, वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों को भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने तथा सरकारी कामकाज में पारदर्शिता बनाए रखने की शपथ दिलाई. एनडीएमसी इस वर्ष 28 अक्टूबर से 03 नवंबर 2024 तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह मना रहा है, जिसका उद्देश्य सरकारी कार्यों और सार्वजनिक जीवन में ईमानदारी के महत्व को उजागर करना है.
इस वर्ष के सतर्कता जागरूकता सप्ताह का विषय "राष्ट्र की समृद्धि के लिए सत्यनिष्ठा की संस्कृति" है. एनडीएमसी इस थीम को केंद्र में रखकर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है. इस पहल का मुख्य उद्देश्य न केवल अपने कर्मचारियों बल्कि स्थानीय छात्रों को भी भ्रष्टाचार के खिलाफ जागरूक करना है.
सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान, एनडीएमसी अपने कर्मचारियों और एनडीएमसी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों की सक्रिय भागीदारी के साथ विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करेगी. यह सप्ताह एक उत्सव के रूप में मनाया जाएगा, जिसमें लोगों को भ्रष्टाचार के विकृत प्रभावों और ईमानदारी के महत्व के बारे में जानकारी दी जाएगी.