पंचशील मार्ग जंक्शन पर गरुड़ध्वज रथ (ETV Bharat) नई दिल्ली:दिल्ली के लुटियंस जोन में गोलचक्कर और जंक्शन को सजाने की तैयारी है. इसके लिए एमसीडी कुछ बड़ा प्लान कर रही है. दरअसल सरदार पटेल मार्ग-पंचशील मार्ग जंक्शन पर गरुड़ध्वज रथ और कलरफुल फाउंटेन लगाए जाएंगे. बता दें कि जंक्शन को सुंदर बनाने का काम तीन महीने में पूरा किया जाएगा. इसकी शुरुआत हो चुकी है. सरदार पटेल मार्ग, साइमन बेलिबर मार्ग जंक्शन पर 9 फीट लंबा और 17 फीट चौड़ा महाभारत कालीन रथ स्कल्पचर लगाया गया है. इसे राजस्थान के धौलपुर के पात्रों से बनाया गया है.
जी-20 के दौरान उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने ही दौसा की तरह यहां पर भी रथ स्कल्पचर लगाने का आदेश एनडीएमसी के अफसरों को दिया था. रथ के अलावा कलरफुल फाउंटेन भी लगाया गया है, जिसमें 25 नौजल है. राज निवास के अधिकारी के अनुसार एनडीएमसी एरिया स्थित गोल चक्कर पर पत्रों से बने स्कल्पचर लगाने का प्लान जी-20 के दौरान बनाया गया था.
ये भी पढ़ें:यह नृत्य करने वाला फाउंटेन है खास, मस्ती करने के लिए दूर-दूर से आ रहे हैं लोग
लुटियंस जोन में जितने भी गोल चक्कर या जंक्शन हैं, उन्हें भव्य तरीके से सजाने की तैयारी हो रही है. इसका उद्देश्य यह है कि उससे कोई न कोई संदेश मिले. पहले फेज में सरदार पटले मार्ग-पंचशील मार्ग जंक्शन पर 135 वर्ग फुट आकार का गरुड़ध्वज रथ लगाया जाएगा. इसकी चौड़ाई 15 फुट और ऊंचाई 9 फुट होगी. इसके अलावा वॉटर बॉडीज में कलरफुल फाउंटेन लगाने का भी प्लान है. जिस रथ पर महाभारत के समय श्रीकृष्ण सवार थे. रथ को राजस्थान के लाल पत्थरों से बनाया जाएगा. इसके अलावा इस चौराहे पर जो खाली जगह है, वहां कलरफुल फाउंटेन भी लगाए जाएंगे.
उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने भी सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि सफेद बलुआ पत्थर से बना घोड़ागाड़ी, अलग-अलग रंगों के सुखदायक फव्वारों से घिरा हुआ! सरदार पटेल-साइमन बोलिवर मार्ग जंक्शन पर दिल्ली को सजाने के लिए नवीनतम कलाकृति. अन्य कलाकृतियों की तरह, इस दृश्य आनंद को गढ़ने और स्थापित करने में बहुत मेहनत लगी है.
ये भी पढ़ें:NDMC के फव्वारे साफ करेंगे दिल्ली की प्रदूषित हवा, पढ़िए पूरी खबर