दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

वित्त वर्ष 2023-24 के लिए एनडीएमसी ने राजस्व संग्रह लक्ष्य किया हासिल - NDMC achieved revenue collection - NDMC ACHIEVED REVENUE COLLECTION

NDMC achieved revenue collection: वित्त वर्ष 2023-24 के लिए नई दिल्ली नगरपालिका परिषद राजस्व संग्रह लक्ष्य हासिल कर लिया है. यह जानकारी एनडीएमसी के अधिकारियों ने दी.

NDMC achieved revenue collection
NDMC achieved revenue collection

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 3, 2024, 10:17 PM IST

नई दिल्ली:नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए एनडीएमसी का राजस्व अपने लक्ष्य से अधिक हो गया है. प्रॉपर्टी टैक्स कलेक्शन अपने इतिहास में पहली बार 1,000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर गया है. बयान में कहा गया कि एनडीएमसी ने संपत्ति कर, लाइसेंस शुल्क, वाणिज्यिक राजस्व (पानी और बिजली) और पार्किंग शुल्क जैसे प्राप्ति स्रोतों से 3,795.30 करोड़ रुपये का राजस्व एकत्र किया गया है.

एनडीएमसी ने 1,150 करोड़ रुपये के लक्ष्य के मुकाबले संपत्ति कर में 1,025.59 करोड़ रुपये एकत्र किए हैं. इससे पहले एनडीएमसी ने 2022-23 में 931.20 करोड़ रुपये, 2021-22 में 950.75 करोड़ रुपये और 2020-21 में 690.78 करोड़ रुपये का संपत्ति कर राजस्व एकत्र किया था. वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान, एनडीएमसी ने 1,659.95 करोड़ रुपये के लक्ष्य के मुकाबले बिजली और पानी की आपूर्ति से 1,811.71 करोड़ रुपये का राजस्व एकत्र किया. वहीं 2022-23 वित्तीय वर्ष में 1,722 करोड़ रुपये और 2021-22 में 1,503 करोड़ रुपये का वाणिज्यिक राजस्व एकत्र किया था.

यह भी पढ़ें-दिल्ली जल बोर्ड से जुड़े मनी लॉड्रिंग मामले में आरोपियों की पेशी कल, चार्जशीट पर कोर्ट ने लिया संज्ञान

एनडीएमसी ने वित्तीय वर्ष के लिए लाइसेंस शुल्क संग्रह के अपने लक्ष्य को भी पार कर लिया है. संपत्ति विभाग ने 825 करोड़ रुपये के संशोधित लक्ष्य के मुकाबले लाइसेंस शुल्क में 937 करोड़ रुपये एकत्र किए. पार्किंग शुल्क से नागरिक निकाय का राजस्व संग्रह 20 करोड़ रुपये के लक्ष्य के मुकाबले 21 करोड़ रुपये था.

यह भी पढ़ें-नवरात्रि से दस छात्राएं एक दिवसीय डूसू अध्यक्ष के रूप में काम करेंगी: तुषार डेढ़ा

ABOUT THE AUTHOR

...view details