नई दिल्ली:नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए एनडीएमसी का राजस्व अपने लक्ष्य से अधिक हो गया है. प्रॉपर्टी टैक्स कलेक्शन अपने इतिहास में पहली बार 1,000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर गया है. बयान में कहा गया कि एनडीएमसी ने संपत्ति कर, लाइसेंस शुल्क, वाणिज्यिक राजस्व (पानी और बिजली) और पार्किंग शुल्क जैसे प्राप्ति स्रोतों से 3,795.30 करोड़ रुपये का राजस्व एकत्र किया गया है.
एनडीएमसी ने 1,150 करोड़ रुपये के लक्ष्य के मुकाबले संपत्ति कर में 1,025.59 करोड़ रुपये एकत्र किए हैं. इससे पहले एनडीएमसी ने 2022-23 में 931.20 करोड़ रुपये, 2021-22 में 950.75 करोड़ रुपये और 2020-21 में 690.78 करोड़ रुपये का संपत्ति कर राजस्व एकत्र किया था. वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान, एनडीएमसी ने 1,659.95 करोड़ रुपये के लक्ष्य के मुकाबले बिजली और पानी की आपूर्ति से 1,811.71 करोड़ रुपये का राजस्व एकत्र किया. वहीं 2022-23 वित्तीय वर्ष में 1,722 करोड़ रुपये और 2021-22 में 1,503 करोड़ रुपये का वाणिज्यिक राजस्व एकत्र किया था.