बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'बिहार में सभी 40 सीटों पर होगी NDA की जीत', BJP के साथ गठबंधन के बाद नीतीश के मंत्री का दावा - Minister Shravan Kumar

Minister Shravan Kumar: बिहार में जेडीयू ने बीजेपी के साथ मिलकर नई सरकार बना ली है और दावा किया जा रहा है कि इस बार लोकसभा चुनाव में एनडीए बिहार में 40 की 40 सीटें जीतेगी. यही दावा जेडीयू के मंत्री श्रवण कुमार ने भी किया है. उन्होंने ये भी कहा कि डबल इंजन की सरकार का फायदा बिहार को जरूर मिलेगा.

श्रवण कुमार
श्रवण कुमार

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 30, 2024, 7:34 AM IST

Updated : Jan 30, 2024, 9:05 AM IST

श्रवण कुमार, मंत्री जेडीयू

पटनाःबिहार में एक बार फिर से एनडीए की सरकार बन गई है और नीतीश कुमार के साथ जिन मंत्रियों ने शपथ लिया है, उनमें श्रवण कुमार भी हैं. श्रवण कुमार नीतीश कुमार के नजदीकी मंत्रियों में से एक रहे हैं. पार्टी कार्यालय में मंत्री बनने के बाद वो नेताओं से मिलने पहुंचे. जहां एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बिहार में 40 की 40 सीट एनडीए जीतेगी.

'बिहार में 40 की 40 सीट जीतेंगे': श्रवण कुमार ने कहा कि लोकसभा का चुनाव है, तो हम लोग तो मैदान में हैं और भी तेजी से काम आगे करना है. भाजपा नेताओं की ओर से लगातार 400 के पार सीट जीतने का दावा किया जाने पर श्रवण कुमार ने कहा कि पूरे देश में क्या होगा इसका तो मुझे नहीं पता है, लेकिन बिहार में 40 की 40 सीट हम जीतेंगे. नरेंद्र मोदी के फिर से प्रधानमंत्री बनने के सवाल पर जदयू मंत्री श्रवण कुमार का कहना है कि किन को प्रधानमंत्री बनाना है बनाएं लेकिन हम लोग बिहार में 40 सेट जीत कर देंगे.

डबल इंजन की सरकार में मिलेगा फायदाः पहले जदयू का स्टैंड बीजेपी के खिलाफ काफी कड़ा था तो अब क्या आप लोगों के लिए परेशानी होगी, तो उन्होंने कहा कि राजनीति समय और परिस्थिति के अनुसार होती है. श्रवण कुमार ने कहा की 94 लाख करीब परिवारों के लिए बिहार सरकार योजना चल रही है और बीजेपी भी इसका समर्थन करती रही है. ऐसे में केंद्र सरकार क्योंकि अब डबल इंजन की सरकार हो गई है, बिहार में इसलिए मदद करेगी.

"राजनीति समय और परिस्थिति के अनुसार होती है और राजनीति संभावनाओं का खेल है परिस्थितियों के अनुसार चलना पड़ता है. हम लोगों के नेता का जो निर्देश होगा उसका पालन करेंगे. बिहार में 40 की 40 सीट हम जीतेंगे"- श्रवण कुमार, मंत्री जेडीयू

विशेष राज्य के दर्जे पर कही ये बातः इस सवाल पर की किधर कंफर्ट थे महागठबंधन में या फिर एनडीए में श्रवण कुमार ने कहा कि जहा हैं, वहीं कंफर्ट हैं. बिहार में डबल इंजन की सरकार बनी है तो डबल फायदा होना चाहिए. विशेष राज्य और कई मुद्दे पर जदयू का स्टैंड क्या होगा. इस पर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि बिहार में जातीय गणना का ऐतिहासिक काम हुआ है और उसके आधार पर चौंकाने वाले परिणाम आए हैं.

इसे भी पढ़ें-

नीतीश के जाने की इंडिया गठबंधन को नहीं है चिंता, किशनगंज में बोले जयराम रमेश- 'बदलते रहते हैं इनके रंग'

सरकार बदलते ही आरजेडी का पोस्टर वार, लिखा- 'कुर्सी के लिए झुक गए नीतीश पर लालू झुकेगा नहीं'

बेतिया में 4 फरवरी को होगी पीएम मोदी की सभा, मुख्यमंत्री नीतीश भी साझा करेंगे मंच

Last Updated : Jan 30, 2024, 9:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details