पलामूः लोकसभा चुनाव के परिणाम के बाद पलामू के इलाके में भाजपा विधायकों का कद बढ़ा है. वहीं राज्य के मंत्री मिथिलेश ठाकुर अपने विधानसभा क्षेत्र में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को लीड नहीं दिलवा पाए.
दरअसल पलामू लोकसभा क्षेत्र में छह विधानसभा क्षेत्र हैं. चार विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के विधायक हैं, जबकि एक सीट पर झारखंड मुक्ति मोर्चा और एक सीट पर एनसीपी के विधायक हैं. लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद सभी भाजपा विधायकों का कद बढ़ा है. भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी विष्णुदयाल राम को सभी विधानसभा क्षेत्र में लीड मिली है. कई विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, लेकिन कई ऐसे विधानसभा क्षेत्र भी है जहां आने वाले चुनाव में टिकट को लेकर पेंच फंस सकता है.
विधायकों के क्षेत्र में भाजपा और इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी के बीच वोट का आंकड़ा
- डाल्टनगंज विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक आलोक चौरसिया के क्षेत्र में पार्टी के प्रत्याशी विष्णुदयाल राम को 155023, जबकि राजद प्रत्याशी ममता भुइयां को 72747 वोट मिला. डाल्टनगंज विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी को 82000 वोटों से बढ़त मिली है.
- विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी के क्षेत्र में पार्टी के प्रत्याशी विष्णु दयाल राम को 119685, वहीं राजद प्रत्याशी को 69188 वोट मिले हैं.
- छतरपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक पुष्पा देवी के क्षेत्र से पार्टी के प्रत्याशी विष्णु दयाल राम को 95985, वहीं राजद प्रत्याशी को 71382 वोट मिला है.
- हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र से एनसीपी के विधायक कमलेश सिंह के क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी विष्णु दयाल राम को 88445, वहीं राजद प्रत्याशी को 68972 वोट मिला है.
- भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा विधायक भानु प्रताप शाही के क्षेत्र में पार्टी के प्रत्याशी विष्णु दयाल राम को 153075, वहीं राजद प्रत्याशी को 98964 वोट मिला है.
- गढ़वा विधानसभा क्षेत्र से झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक सह राज्य के मंत्री मिथिलेश ठाकुर के विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी विष्णु दयाल राम को 150077, वहीं राजद प्रत्याशी को 92415 वोट मिला है. गढ़वा विधानसभा क्षेत्र में मंत्री मिथिलेश ठाकुर राजद प्रत्याशी को लीड नहीं दिलवा पाए.
छतरपुर और हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र में सभी की नजर
छतरपुर और हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी को लीड मिलने के बाद सभी की नजर इस इलाके पर टिक गई है. दोनों विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी का अगला प्रत्याशी कौन होगा इस पर सबकी नजर टिकी हुई है. एनसीपी (अजित पवार) एनडीए का हिस्सा है. हुसैनाबाद में विधायक कमलेश सिंह ने भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार किया था. 2019 विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने अपना समर्थित प्रत्याशी खड़ा किया था. भाजपा की एक और सहयोगी दल आजसू ने भी 2019 में चुनाव लड़ा था. हुसैनाबाद से भाजपा, एनसीपी या आजसू पार्टी चुनाव लड़ेगी इस पर सबकी निगाहें टिक गई हैं.
छतरपुर विधानसभा क्षेत्र से पुष्पा देवी भारतीय जनता पार्टी की विधायक हैं. 2019 में भारतीय जनता पार्टी से टिकट उन्हें मिला था चुनाव जीता था. 2019 में छतरपुर विधानसभा क्षेत्र से राधा कृष्ण किशोर आजसू के टिकट पर चुनाव लड़े थे. बाद में राष्ट्रीय जनता दल में शामिल हो गए थे. लोकसभा चुनाव से ठीक पहले उन्होंने राजद से इस्तीफा दिया था और कई इलाकों में भाजपा के लिए प्रचार किया था.
सभी साथ मिलकर चुनाव लड़े हैं, स्वाभाविक रूप से सभी विधायकों का कद बढ़ा है. चुनाव परिणाम बता रहे हैंःसतीश कुमार, आजसू नेता