सहरसा:मधेपुरा लोकसभा सीट पर तीसरे चरण में 7 मई को मतदान होगा. एनडीए प्रत्याशी सह निवर्तमान सांसद दिनेश चंद्र यादव मधेपुरा से 15 अप्रैल को नामांकन करने वाले हैं. नामांकन से पहले जीत को लेकर एनडीए की बैठककी गई. इस दौरान दिनेश चंद्र यादव ने कहा कि उनपर पार्टी नेतृत्व ने दुबारा विश्वास जताया है, जिसपर वह खरा उतरेंगे.
कार्यकर्ताओं की फौज खड़ी करने का ऐलान:बैठक में बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं की फौज खड़ी करने का ऐलान किया गया. बैठक में मौजूद मंत्री रत्नेश सादा ने कहा कि 'लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक हो रही है और इसमें सभी ने एक जुट होकर निर्णय लिया है कि गत चुनाव में जितने वोट से जीत हुई थी, उससे भी ज्यादा मतों से जीत दिलवाना है.'
'मधेपुरा से महागठबंधन को नहीं मिला प्रत्याशी': पूर्व मंत्री सह भाजपा विधायक डॉ आलोक रंजन ने कहा कि इस बार बिहार के सभी प्रत्याशियों से ज्यादा मतों से मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र का प्रत्याशी जीते, इसकी तैयारी के लिए बैठक हो रही है. वहीं उन्होंने महागठबंधन पर तंज कसते हुए कहा कि मधेपुरा से अभी तक महागठबंधन को प्रत्याशी नहीं मिला है.