पटनाःएक तरफ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए 2024 लोकसभा का चुनाव हैट्रिक है. बिहार में भी कुछ सीटें ऐसी हैं जो वर्तमान सांसदों के लिए हैट्रिक साबित होने वाली है. बीजेपी सरकार के लिए यह सीट उतना ही महत्वपूर्ण है जितनी नरेंद्र मोदी के लिए प्रधानमंत्री बनना है.
तीसरी बार मैदान में उतरेंगे 12 सांसदः बिहार में 12 ऐसे व्यक्तिगत नेता हैं जो तीसरी बार लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे. इन लोकसभा सीटों में 9 भाजपा कोटे के सांसद हैं. दो जदयू कोटे के सांसद हैं. हालांकि यदि लोजपा रामविलास की तरफ से खगड़िया से महबूब अली कैसर को फिर से टिकट दे दिया जाता है तो वे भी तीसरी बार मैदान में उतरेंगे. महबूब अली कैसर को मिलाकर सांसदों की संख्या 12 हो जाएगी जो तीसरी बार मैदान में उतरेंगे.
बीजेपी के 9 सांसद शामिलः भाजपा के 9 सांसद जो 2014 और 2019 में जीत दर्ज कर चुके हैं. 2024 में भी उम्मीदवार बनाए गए हैं. इसमें पश्चिम चंपारण से संजय जयसवाल, पूर्वी चंपारण से राधा मोहन सिंह, अररिया से प्रदीप कुमार, महाराजगंज से जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, छपरा से राजीव प्रताप रूडी, उजियारपुर से नित्यानंद राय, पाटलिपुत्र से रामकृपाल यादव, आरा से आरके सिंह और औरंगाबाद से सुशील कुमार सिंह हैं जो तीसरी बार चुनाव लड़ेंगे.
जदयू के दो और लोजपा के एकः जदयू में नालंदा से कौशलेंद्र कुमार 2014 और 2019 में चुनाव जीत चुके हैं. 2024 में भी जदयू ने उम्मीदवार बनाया है. संतोष कुशवाहा भी पूर्णिया से 2014 और 2019 में चुनाव जीत चुके हैं. 2024 में उम्मीदवार बनाए गए हैं. खगड़िया से महबूब अली कैसर 2014 और 2019 में लोजपा से चुनाव जीते थे. लोजपा के दो गुट होने पर यह सीट लोजपा रामविलास(चिराग गुट) को एनडीए ने दिया है. अगर इसबार भी महबूब अली कैसर को टिकट मिलता है तो ये भी हैट्रिक की लिस्ट में शामिल हो जाएंगे.
कई सीट पर एनडीए की हैट्रिकः 2019 लोकसभा चुनाव में बिहार के चुनावी समीकरण बदले थे. बीजेपी ने जदयू से समझौता किया था. 17 -17 सीटों पर बंटवारा हुआ था. इसके बावजूद 11 ऐसी सीटें हैं जो एनडीए तीसरी बात फतह करने उतरेगी. इन सीटों पर उम्मीदवार जरूर बदले हैं. लेकिन सीटें बीजेपी और लोजपा के पास ही रही है.
उम्मीवार बदले लेकिन सीट भाजपा कोः भाजपा की हैट्रिक सीट की बात करें तो बक्सर में 2014 और 2019 अश्वनी चौबे यहां से जीते लेकिन इसबार 2024 में बक्सर से मिथिलेश तिवारी को टिकट दिया गया है. सासाराम में छेदी पासवान दो टर्म से सांसद रहे हैं. इसबार शिवेश राम को टिकट मिला है. मधुबनी में 2024 में हुकुमदेव नारायण यादव और 2019 में अशोक यादव जीते थे. इसबार भी अशोक यादव को मौका दिया गया है.
कई नेता को दूसरी बार मिला मौकाः दरभंगा से 2014 में कीर्ति झा आजाद, 2019 में गोपाल जी ठाकुर सांसद रहे. इसबार 2024 में भी गोपाल जी ठाकुर को टिकट मिला. मुजफ्फरपुर से 2014 और 2019 में अजय निषाद लेकिन इस बार राज भूषण निषाद को टिकट दिया गया है. बेगूसराय से 2014 में भोला सिंह और 2019 में गिरिराज सिंह रहे. इसबार भी गिरिराज सिंह को मौका मिला है. पटना साहिब से 2014- शत्रुघ्न सिन्हा, 2019 में रविशंकर प्रसाद रहे. इसबार भी रविशंकर प्रसाद को टिकट मिला है.