पटना:लोकसभा चुनाव का नामांकनशुरू हो गया है. आज एनडीए के प्रत्याशी गया नवादा और जमुई में नामांकन कर रहे हैं और इस नामांकन में भाग लेने बीजेपी, जदयू, एलजेपीआर, राष्ट्रीय लोक मोर्चा पार्टी के सभी बड़े नेता शामिल होने गए हैं. इस को लेकर अब आरजेडी ने तंज कसना शुरू कर दिया है. आरडेडी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा है कि कितने भी बड़े नेता को वह नामांकन में बुला ले लेकिन एनडीए का उम्मीदवार इस बार बिहार में चुनाव नहीं जीत सकता है.
एनडीए पर मृत्युंजय तिवारी का तंज: आरडेडी के प्रवक्ता ने कहा कि बिहार की जनता पूरी तरह से इंडिया गठबंधन के साथ है. वो लोग दिखावे के लिए यह सब ऐसा कर रहे हैं लेकिन एनडीए गठबंधन के अंदर सब कुछ ठीक-ठाक नहीं है. जिन लोगों की टिकट कटी है वह लोग क्या कुछ कह रहे हैं या क्या कुछ लोकसभा चुनाव में करेंगे, वह आने वाला समय बताएगा. उन्होंने दावा किया कि यह लोग कुछ भी कर लें लेकिन बिहार में एनडीए गठबंधन का कुछ नहीं होने वाला है.
"यहां एनडीए गठबंधन खाली हाथ ही रहेगी, चुनाव का परिणाम आने दीजिए सब कुछ सामने आ जाएगा. अभी वह लोग कुछ भी दावा कर रहे हैं. उस दावे पर मत जाइए. जनता इंडिया गठबंधन के साथ है और इस बार खुलकर इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार के पक्ष में वोट करने जा रही है."-मृत्युंजय तिवारी, आरजेडी प्रवक्ता
जल्द होगा सीटों का ऐलान:वहीं जब उनसे राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस के बीच मतभेद को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है. कई सालों से वो लोग कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं, जो कुछ सीट शेयरिंग को लेकर मामला है सब कुछ सुलझ गया है. बहुत जल्द ही इन सब सीटों का ऐलान भी हो जाएगा.