पटना : सीतामढ़ी से एनडीए प्रत्याशी देवेश चंद्र ठाकुरने भी मांग की है कि पीएम मोदी की सभा उनके इलाके में हो. जब उनसे पूछा गया कि क्या आप अपने इलाके में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा चाहते हैं तो उन्होंने कहा कि एनडीए का कौन सा प्रत्याशी नहीं चाहेगा कि उनके लोकसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा न हो. वो भी चाहते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके लोकसभा क्षेत्र में प्रचार करने आएं.
देवेश चंद्र ठाकुर का अर्जुन राय से मुकाबला : देवेश चंद्र ठाकुर का मुकाबला इस बार राष्ट्रीय जनता दल के अर्जुन राय से है. अर्जुन राय और देवेश चंद्र ठाकुर के बीच सीधा मुकाबला है. देवेश चंद्र ठाकुर ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान सीतामढ़ी लोकसभा सीट पर जीत का दावा किया है. बिहार विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर ने ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान कहा कि सीतामढ़ी में एनडीए की जीत सुनिश्चित है. एनडीए के अंदर कोई मतभेद नहीं है.
सुनील पिंटू का टिकट काटकर देवेश चंद्र ठाकुर को दिया गया: बता दें कि सीतामढ़ी लोकसभा सीट को लेकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के अंदर विवाद खड़ा हुआ था. जेडीयू ने वर्तमान सांसद को बेटिकट कर देवेश चंद्र ठाकुर को मैदान में उतारा था. विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर सीतामढ़ी सीट पर जदयू की ओर से उम्मीदवार हैं. सीतामढ़ी लोकसभा सीट भी इस बार हॉट सीट के श्रेणी में है. जेडीयू ने वर्तमान सांसद सुनील कुमार पिंटू को इस बार टिकट नहीं दिया और सुनील कुमार पिंटू की जगह विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर को उम्मीदवार बनाया है.
''तमाम दल एकजुटता के साथ काम कर रहे हैं. हम भी अपने लोकसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम चाहते हैं. वैसे हर एनडीए प्रत्याशी की इच्छा होती है, मेरी भी इच्छा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीतामढ़ी में चुनावी सभा को संबोधित करें.''- देवेश चंद्र ठाकुर, सीतामढ़ी से एनडीए उम्मीदवार
ये भी पढ़ें-