बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'23 सीट पर चुनाव लड़ने वाले देश का एजेंडा तय कर रहे, तेजस्वी यादव का जनवचन झूठ का पुलिंदा'- NDA - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

NDA Attack On RJD Manifesto: आरजेडी के मेनिफेस्टो पर एनडीए ने हमला किया है. जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि 23 सीट पर चुनाव लड़ने वाले देश का एजेंडा सेट कर रहे हैं. आपकी राजनीति में क्या औकात है. सहयोगी पार्टियों को घोषणा पत्र जारी करने के समय बुलाया तक नहीं गया.

'23 सीट पर चुनाव लड़ने वाले देश का एजेंडा तय कर रहे, तेजस्वी यादव का जनवचन झूठ का पुलिंदा'- NDA
'23 सीट पर चुनाव लड़ने वाले देश का एजेंडा तय कर रहे, तेजस्वी यादव का जनवचन झूठ का पुलिंदा'- NDA

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 13, 2024, 1:52 PM IST

RJD के मेनिफेस्टो पर NDA का हमला

पटना:बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी भी बढ़ती जा रही है. राष्ट्रीय जनता दल की ओर से आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर घोषणा पत्रजारी किया गया, जिसे लेकर सियासत शुरू हो गई है. एनडीए नेताओं ने तेजस्वी यादव के घोषणा पत्र को झूठ का पुलिंदा करार दिया है.

RJD के मेनिफेस्टो पर NDA का हमला : राष्ट्रीय जनता दल ने 2024 के चुनाव में 24 जनवचन का नारा दिया है.l तेजस्वी यादव ने जहां जनता को लुभाने के लिए कई तरह के वायदे किए हैं वही एनडीए सरकार पर चार्ज भी फ्रेम किया है. वहीं एनडीए की ओर से जनवचन पर सवाल खड़ा किया गया है. एनडीए के तमाम घटक दलों ने राष्ट्रीय जनता दल पर हमला बोल दिया है.

"राष्ट्रीय जनता दल की औकात राजनीति में क्या है? घोषणा पत्र जारी करने के मौके पर तमाम सहयोगी दलों को दूर रखा. तेजस्वी यादव संतरा खुद खा रहे हैं और छिलका सहयोगी दलों के हाथ में गिरा रहे हैं. यह घोषणा पत्र यह बताता है राष्ट्रीय जनता दल का नेतृत्व राजनीतिक रूप से नाबालिग है. तेजस्वी यादव को बिहार में भी जीरो पर आउट हो जाना है."- नीरज कुमार, मुख्य प्रवक्ता, जेडीयू

'23 सीट पर लड़ रहे और देश का एजेंडा सेट कर रहे':जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा है कि माननीय लालू प्रसाद यादव के राजकुमार तेजस्वी यादव ने अपना घोषणा पत्र राष्ट्रीय संदर्भ में जारी किया है. 23 सीट पर चुनाव लड़ रहे हैं लेकिन देश की राजनीति का एजेंडा तय कर रहे हैं.

"तेजस्वी यादव जी का आईक्यू लेवल कम है. तेजस्वी का घोषणा पत्र झूठ का पुलिंदा है. यह लोग जनता की आंखों में धूल झोंकने का काम कर रहे हैं. देश की जनता मोदी जी के साथ है और वह आपके बहकावे में आने वाली नहीं है."- नीरज कुमार, भाजपा प्रवक्ता

आरजेडी का घोषणा पत्र:तेजस्वी यादव ने आरजेडी का मेनिफेस्टो शनिवार को जारी किया. इसमें राष्ट्रीय के मुद्दों को साधने की कोशिश की गई है और सीधा चैलेंज केंद्र सरकार को है. आरजेडी ने ऐलान किया है कि केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर 15 अगस्त को बेरोजगारी से आजादी मनायी जाएगी और 1 करोड़ लोगों को सरकारी नौकरी दी जाएगी. साथ ही रक्षा बंधन में प्रतिवर्ष गरीब महिलाओं को 1 लाख रुपये देने का वादा किया गया है.

इसे भी पढ़ें-

'शुक्र है 20 करोड़ नौकरी की घोषणा नहीं की' RJD के घोषणापत्र पर नीतीश के मंत्री का तंज - lok sabha election 2024

'सूरज को पश्चिम से उगाएंगे, पहाड़ को हवा में उड़ाएंगे' RJD के घोषणापत्र पर मांझी ने ली चुटकी - LOK SABHA ELECTION 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details