पटना:बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी भी बढ़ती जा रही है. राष्ट्रीय जनता दल की ओर से आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर घोषणा पत्रजारी किया गया, जिसे लेकर सियासत शुरू हो गई है. एनडीए नेताओं ने तेजस्वी यादव के घोषणा पत्र को झूठ का पुलिंदा करार दिया है.
RJD के मेनिफेस्टो पर NDA का हमला : राष्ट्रीय जनता दल ने 2024 के चुनाव में 24 जनवचन का नारा दिया है.l तेजस्वी यादव ने जहां जनता को लुभाने के लिए कई तरह के वायदे किए हैं वही एनडीए सरकार पर चार्ज भी फ्रेम किया है. वहीं एनडीए की ओर से जनवचन पर सवाल खड़ा किया गया है. एनडीए के तमाम घटक दलों ने राष्ट्रीय जनता दल पर हमला बोल दिया है.
"राष्ट्रीय जनता दल की औकात राजनीति में क्या है? घोषणा पत्र जारी करने के मौके पर तमाम सहयोगी दलों को दूर रखा. तेजस्वी यादव संतरा खुद खा रहे हैं और छिलका सहयोगी दलों के हाथ में गिरा रहे हैं. यह घोषणा पत्र यह बताता है राष्ट्रीय जनता दल का नेतृत्व राजनीतिक रूप से नाबालिग है. तेजस्वी यादव को बिहार में भी जीरो पर आउट हो जाना है."- नीरज कुमार, मुख्य प्रवक्ता, जेडीयू
'23 सीट पर लड़ रहे और देश का एजेंडा सेट कर रहे':जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा है कि माननीय लालू प्रसाद यादव के राजकुमार तेजस्वी यादव ने अपना घोषणा पत्र राष्ट्रीय संदर्भ में जारी किया है. 23 सीट पर चुनाव लड़ रहे हैं लेकिन देश की राजनीति का एजेंडा तय कर रहे हैं.