पलामू:जिले मेंसड़क दुर्घटना में एक एनसीसी कैडेट की मौत हो गयी. एनसीडी कैडेट ट्रेनिंग के बाद घर लौट रहा था, तभी सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया. बाद में अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. घटना के बाद पूरे इलाके में मातम छा गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है.
रनेभरी के पास हुआ हादसा
दरअसल, पलामू के पिपराटांड़ थाना क्षेत्र के लोहरसी निवासी अमित पांडे लेस्लीगंज में एनसीसी कैडेट ट्रेनिंग पूरी कर रविवार को बाइक से घर लौट रहे थे. इसी क्रम में डाल्टनगंज-पांकी रोड पर रनेभरी गांव के पास वह सड़क दुर्घटना का शिकार हो गये. वह एक सड़क दुर्घटना में बुरी तरह घायल हो गए थे. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
डंडार कॉलेज का छात्र था अमित