करनाल: हरियाणा के कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हमारा प्रचार जोर पकड़ रहा है. हमारे कई बड़े नेता केंद्रीय मंत्री और कई मुख्यमंत्री हरियाणा में प्रचार कर रहे हैं. लोगों ने मन बना लिया है कि प्रदेश में तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जो स्थिति उनकी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में हुई. वही स्थिति हरियाणा में होने वाली है. हुड्डा ने बोलना शुरू कर दिया कि बीजेपी की सरकार आ रही है, लेकिन कांग्रेस के कोई बड़े नेता चुनाव प्रचार में यहां सक्रिय नहीं रहे.
नायब सैनी का राहुल गांधी पर निशाना: सीएम ने कहा कि हरियाणा की जनता कांग्रेस की बात सुनने वाली नहीं है, क्योंकि कांग्रेस झूठ और धोखे की राजनीति कर हरियाणा के लोगों को लूटती है. ये कांग्रेस के डीएनए में है. इनका विश्वास उठ चुका है. राहुल गांधी के हरियाणा दौरे पर नायब सैनी ने कहा कि वो हरियाणा में पर्यटक के तौर पर घूमने आए हैं. हमने हरियाणा को पिछले 10 सालों में पर्यटन स्थल बनाने का काम किया है. भाजपा ने शिक्षा स्वास्थ्य और विकास पर काम किया है. गरीब व्यक्ति की चिंता, महिलाओं और युवाओं के अंदर विश्वास जगाने का काम हमारी सरकार ने किया है.
कांग्रेस पर जमीन लूटने का आरोप: कार्यवाहक मुख्यमंत्री ने कहा कि राहुल बाबा तो यहां पर घूमने के लिए आए हैं, अच्छा पर्यटन स्थल हरियाणा है. वो घूम करके चले जाएंगे परंतु हरियाणा के लोगों ने उनसे कुछ सवाल पूछे हैं, शायद राहुल उनका उत्तर देकर जाएंगे. उन्होंने पूछा कि राहुल आपकी सरकार में युवाओं को पर्ची और खर्ची से नौकरी क्यों मिलती थी, इसका उत्तर देकर जाए. आपकी सरकार में जब यहां हुड्डा मुख्यमंत्री थे. किसानों की जमीन लूट के दामाद को खुश करने का काम क्यों करते थे. इस पर भी वो बताने का काम करें.