कुरुक्षेत्र: बुधवार को कांग्रेस ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए सात गारंटियों का घोषणापत्र जारी किया. इसमें 18 से 60 वर्ष की आयु की प्रत्येक महिला को 2,000 रुपये मासिक और 500 रुपये में गैस सिलेंडर देने की बात शामिल है. हरियाणा के कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कांग्रेस के घोषणापत्र को 'झूठ का पुलिंदा' करार दिया. उन्होंने कहा कि लोग अन्य राज्यों में उनके 'बड़े-बड़े वादों' का हश्र जानते हैं.
कांग्रेस पर नायब सैनी का निशाना: कुरुक्षेत्र जिले में चुनाव प्रचार के दौरान नायब सैनी ने कहा कि कांग्रेस ने कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश के लोगों से बड़े-बड़े वादे किए थे और उन्हें बेहतर विकल्प दिखाए थे, लेकिन सत्ता में आने के बाद उन्होंने लोगों को धोखा दिया. महिलाओं को 2,000 रुपये देने की कांग्रेस की गारंटी पर सैनी ने कहा कि उन्होंने हिमाचल में भी महिलाओं को 1,500 रुपये देने का वादा किया था. उन्होंने पूछा कि क्या उन्होंने हर महिला को ये दिया है?
'कांग्रेस का घोषणापत्र झूठ का पुलिंदा': नायब सैनी ने कहा कि कांग्रेस का घोषणापत्र झूठ का पुलिंदा है. उन्होंने कहा कि दूसरी ओर, भाजपा जो वादा करती है, उसे पूरा करती है. उन्होंने कहा "हमने 2014 और 2019 के चुनाव के समय हरियाणा में लोगों से जो वादे किए थे, उन्हें पूरा किया. जब 5 अक्टूबर को हरियाणा में चुनाव होंगे, तो भाजपा बड़े जनादेश के साथ सत्ता में वापस आएगी. लोगों ने एक बार फिर भाजपा की सरकार बनाने का मन बना लिया है."