हरियाणा

haryana

'कांग्रेस का घोषणापत्र झूठ का पुलिंदा, हिमाचल में लोगों को इनके वादों का हश्र पता है' - Haryana Congress Manifesto

By ETV Bharat Haryana Team

Published : 21 hours ago

Nayab Saini On Congress Guarantee: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को कांग्रेस ने सात गारंटियों का घोषणापत्र जारी किया. हरियाणा के कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कांग्रेस के घोषणापत्र को झूठ का पुलिंदा बताया है.

Nayab Saini On Congress Guarantee
Nayab Saini On Congress Guarantee (Etv Bharat)

कुरुक्षेत्र: बुधवार को कांग्रेस ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए सात गारंटियों का घोषणापत्र जारी किया. इसमें 18 से 60 वर्ष की आयु की प्रत्येक महिला को 2,000 रुपये मासिक और 500 रुपये में गैस सिलेंडर देने की बात शामिल है. हरियाणा के कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कांग्रेस के घोषणापत्र को 'झूठ का पुलिंदा' करार दिया. उन्होंने कहा कि लोग अन्य राज्यों में उनके 'बड़े-बड़े वादों' का हश्र जानते हैं.

कांग्रेस पर नायब सैनी का निशाना: कुरुक्षेत्र जिले में चुनाव प्रचार के दौरान नायब सैनी ने कहा कि कांग्रेस ने कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश के लोगों से बड़े-बड़े वादे किए थे और उन्हें बेहतर विकल्प दिखाए थे, लेकिन सत्ता में आने के बाद उन्होंने लोगों को धोखा दिया. महिलाओं को 2,000 रुपये देने की कांग्रेस की गारंटी पर सैनी ने कहा कि उन्होंने हिमाचल में भी महिलाओं को 1,500 रुपये देने का वादा किया था. उन्होंने पूछा कि क्या उन्होंने हर महिला को ये दिया है?

'कांग्रेस का घोषणापत्र झूठ का पुलिंदा': नायब सैनी ने कहा कि कांग्रेस का घोषणापत्र झूठ का पुलिंदा है. उन्होंने कहा कि दूसरी ओर, भाजपा जो वादा करती है, उसे पूरा करती है. उन्होंने कहा "हमने 2014 और 2019 के चुनाव के समय हरियाणा में लोगों से जो वादे किए थे, उन्हें पूरा किया. जब 5 अक्टूबर को हरियाणा में चुनाव होंगे, तो भाजपा बड़े जनादेश के साथ सत्ता में वापस आएगी. लोगों ने एक बार फिर भाजपा की सरकार बनाने का मन बना लिया है."

कांग्रेस का घोषणापत्र: हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले, कांग्रेस ने बुधवार को सात गारंटियों की घोषणा की, जिसमें सत्ता में आने पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) के लिए कानूनी गारंटी और जाति सर्वेक्षण का वादा शामिल है. राष्ट्रीय राजधानी में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए, खड़गे ने हरियाणा में शहीद वीरभद्र सिंह के लिए एक विशाल स्मारक बनाने का भी वादा किया. महिला सशक्तिकरण के नाम पर कांग्रेस ने 18-60 वर्ष की आयु की प्रत्येक महिला को 500 रुपये में गैस सिलेंडर और 2,000 रुपये मासिक देने का वादा किया है.

ये भी पढ़ें- 25 लाख रुपए का मुफ्त इलाज, फ्री बिजली, 500 रुपए में गैस सिलेंडर, जानिए हरियाणा के लिए कांग्रेस के 7 वादे - Congress Manifesto for Haryana

ये भी पढ़ें- वन नेशन वन इलेक्शन का कांग्रेस ने किया विरोध, खड़गे बोले - नहीं चलेगा एक देश, एक चुनाव, AAP ने बताया पॉलिटिकल ड्रामा - ONE NATION ONE ELECTION UPDATE

ABOUT THE AUTHOR

...view details