हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा के NHM कर्मचारियों की दिवाली अब नहीं होगी काली, नायब सरकार ने एक रात पहले दी बड़ी खुशखबरी

नेशनल हेल्थ मिशन में लगे हरियाणा के कर्मचारियों को नायब सैनी सरकार ने दिवाली का शानदार गिफ्ट दिया है. कर्मचारी खुशी से उछल पड़े हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : 5 hours ago

पंचकूला: हरियाणा में काम कर रहे राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन यानि एनएचएम कर्मचारियों की दिवाली अब काली नहीं होगी. उनके सेवा नियम एवं लाभ अब फ्रीज नहीं होंगे. क्योंकि सरकार ने लाभ फ्रीज करने के आदेश को वापस ले लिया है. धनतेरस के दिन आये इस आदेश के बाद एनएचएम कर्मचारी परेशान थे और काली दिवाली मनाने का ऐलान कर दिया था. नाराज कर्मी सरकार के आदेश की प्रतियां जलाने लगे थे. ऐसे में हरियाणा सरकार को 24 घंटे के अंदर अपना फैसला वापस लेना पड़ा. आदेश वापसी से प्रदेश के करीब 17 हजार एनएचएम कर्मचारी खुशी से उछल पड़े हैं.

यह है मामला- दरअसल धनतेरस पर एनएचएम के निदेशक ने प्रदेश के सभी सीएमओ को एक पत्र जारी किया था. इसमें एनएचएम कर्मचारियों को वर्ष 2018 में दिए गए सेवा नियमों के लाभ को निरस्त करने की जानकारी थी. इस फैसले से प्रदेश के करीब 17 हजार एनएचएम कर्मचारियों में भारी गुस्सा था. नतीजतन सभी कर्मचारियों ने काली दीवाली मनाने की घोषणा की थी और प्रदेश भर में इस आदेश की प्रतियां जलाकर विरोध प्रदर्शन करने लगे थे.

कर्मचारी नहीं मनायेंगे काली दिवाली- हरियाणा सरकार के एनएचएम कर्मचारियों के नियम सेवा लाभ फ्रीज करने का फैसला वापस लेने के साथ ही कर्मचारियों ने भी अब काली दिवाली नहीं मानने की घोषणा की है. प्रदेश सरकार के आदेश वापसी की खबर सामने आते ही कर्मचारियों ने आपस में मिठाइयां बांटी और जश्न मनाया. पूरे हरियाणा में सरकार के आदेश वापसी के फैसले से एनएचएम कर्मचारियों में खुशी की लहर है.

आदेश के साथ वित्त विभाग के दो पत्र संलग्न- एनएचएम अधिकारियों को भेजे गए सरकार के आदेश के साथ वित्त विभाग के दो पत्र भी जोड़े गए हैं. इनमें वित्त विभाग द्वारा लिखा गया है कि कर्मचारियों के 7वें वेतन आयोग को लागू करने की सिफारिश की गई है लेकिन वेतन विसंगतियां हैं. नतीजतन नया प्रस्ताव बनकर आने तक सेवा नियमों को फ्रीज करने के बारे में लिखा गया. जुलाई के वित्त विभाग के इन पत्रों को एनएचएम एमडी द्वारा दीवाली से 2 दिन पहले व्यवहार में लाया गया.

सुविधाओं पर पड़ता यह असर- कर्मचारियों को तीन श्रेणियों में बांटा गया है. श्रेणी-1 में प्रतिमाह 500 रुपए चिकित्सा भत्ता या 5 प्रतिशत वार्षिक वेतन वृद्धि के साथ ईएसआई योजना के लाभ का प्रावधान है. श्रेणी-2 में मूल वेतन और महंगाई भत्ता तय किया था. जबकि श्रेणी-3 में मूल वेतन, महंगाई भत्ता और मकान किराया भत्ता मिलता है. इनके मूल वेतन में 3% वृद्धि शामिल है.

कर्मचारियों को नहीं मिलते ये भत्ते- सेवा नियम फ्रीज होने से एनएचएम कर्मचारियों को भत्ते नहीं मिलते, केवल निर्धारित वेतन ही मिलता. सेवा नियमों के निरस्त होने से इन कर्मचारियों को साल में दो बार मिलने वाला महंगाई भत्ता फ्रीज हो जाता और साल में एक बार होने वाली तीन प्रतिशत वेतन वृद्धि बंद होती.

26 साल से कार्यरत हैं एनएचएम कर्मचारी-एनएचएम कर्मचारी हरियाणा स्वास्थ्य विभाग में पिछले 26 वर्ष से सेवाएं दे रहे हैं. तत्कालीन सरकार ने वर्ष 2018 में एनएचएम कर्मचारियों को सर्विस बायलॉज का लाभ दिया था. उस दौरान एनएचएम कर्मियों ने इसे जन कल्याणकारी कदम बताया था. इससे एनएचएम कर्मचारियों को बड़ी राहत मिली थी.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में NHM कर्मचारियों को झटका, 17 हजार कर्मियों के सेवा लाभ पर रोक, निदेशक ने जारी किए आदेश

ये भी पढ़ें- HKRN के जरिए नौकरी लगे कर्मचारियों को बड़ी राहत, रेगुलर कर्मचारियों की ज्वॉइनिंग के बाद भी नहीं होंगे सेवामुक्त

ये भी पढ़ें- बेरोजगारी का ये कैसा आलम, हरियाणा में स्वीपर पोस्ट के लिए 46 हजार से अधिक ग्रेजुएट और पोस्ट-ग्रेजुएट ने भरे फॉर्म

ABOUT THE AUTHOR

...view details