झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची के सांगा में उग्रवादियों ने मचाया उत्पात, कई वाहनों को किया आग के हवाले - Naxalites attack in Pithoria

Naxalites attack in Ranchi. रांची के पिठोरिया में एक स्टोन माइंस प्लांट में नक्सलियों ने गाड़ियों में आग लगा दी. मजदूरों की पिटाई भी की गयी. घटना के बाद पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है.

Naxalites attack in Ranchi
Naxalites attack in Ranchi

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 2, 2024, 10:16 AM IST

रांची: राजधानी के पिठोरिया थाना क्षेत्र स्थित एक पत्थर खदान प्लांट पर उग्रवादियों ने हमला किया. शुक्रवार देर रात हुए इस हमले में उग्रवादियों ने दो गाड़ियों में आग लगा दी और कई मजदूरों के साथ मारपीट भी की.

वारिश अंसारी के प्लांट पर हमला

प्राप्त जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की रात करीब एक बजे पिठोरिया थाना क्षेत्र के सांगा स्थित वारिश अंसारी के पत्थर खदान पर एक दर्जन की संख्या में उग्रवादी पहुंचे. उग्रवादियों ने आते ही सभी मजदूरों और कर्मचारियों के मोबाइल फोन जब्त कर लिए और फिर गाड़ियों में आग लगाना शुरू कर दिया. प्लांट में मौजूद डीजी, कांटाघर, लोडर और हाइवा को उग्रवादियों ने आग के हवाले कर दिया.

उग्रवादी करीब आधे घंटे तक क्रशर प्लांट में उत्पात मचाते रहे. इस दौरान उग्रवादियों द्वारा मजदूरों की पिटाई भी की गयी. उग्रवादियों ने मजदूरों को धमकी देते हुए यह भी कहा है कि जब तक संगठन से बातचीत नहीं होगी, तब तक इस इलाके में कोई काम नहीं कर पायेगा.

टीपीसी और पीएलएफआई दोनों संगठन सक्रिय

जिस इलाके में उग्रवादियों ने आगजनी की घटना को अंजाम दिया, वहां टीपीसी और पीएलएफआई दोनों उग्रवादी संगठन सक्रिय हैं. बताया जा रहा है कि आगजनी को टीपीसी ने अंजाम दिया है. पूरा मामला लेवी से जुड़ा बताया जा रहा है.

ऑपरेशन जारी

वहीं मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पिठोरिया पुलिस ने वरीय अधिकारियों के निर्देश पर रांची के ग्रामीण इलाकों में उग्रवादी संगठनों के खिलाफ रातभर अभियान चलाया. इस हमले में क्रशर प्लांट मालिक वारिस अंसारी को करोड़ों का नुकसान हुआ है.

यह भी पढ़ें:स्टोन माइंस पर हमला करने वाला नक्सली गिरफ्तार, बनाया था आरसीसी नामक नया नक्सली संगठन

यह भी पढ़ें:चतरा में पुलिस पर हमला करने वाला नक्सली गिरफ्तार, हमले में दो जवान हुए थे शहीद, कई हथियार भी बरामद

यह भी पढ़ें:बोकारो में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, दोनों तरफ से घंटों चली गोलियां

ABOUT THE AUTHOR

...view details