बीजापुर: बीजापुर के गंगालूर में माओवादी साजिश रचते नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है. रविवार को बीजापुर पुलिस ने यह गिरफ्तारी की है. ब्लास्ट की प्लानिंग में ये नक्सली जुटे हुए थे. डीआरजी जवानों की मुस्तैदी से यह प्लानिंग धरी की धरी रह गई. बीजापुर के एएसपी चंद्रकांत गवर्ना ने बताया कि डीआरजी के जवान जब पेट्रोलिंग और सर्चिंग अभियान से लौट रहे थे तब उन्होंने तीन युवकों को देखा. ये तीनों युवक संदिग्ध गतिविधियों को अंजाम दे रहे थे. जब डीआरजी जवानों ने इनसे पूछताछ की तो इनकी करतूत उजागर हो गई. ये धमाके की प्लानिंग को अंजाम देने की फिराक में थे.
बीजापुर में बम प्लांट करते तीन नक्सली गिरफ्तार - NAXALITES ARRESTED IN BIJAPUR
बीजापुर में डीआरजी के जवानों की मुस्तैदी से नक्सल वारदात की घटना टल गई. पढ़िए पूरी खबर
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Jan 12, 2025, 9:28 PM IST
आईईडी प्लांट करते नक्सली अरेस्ट: एएसपी चंद्रकांत गवर्ना ने बताया कि सुरक्षाबलों के जवानों ने आईईडी प्लांट करते नक्सलियों को धर दबोचा. जिन तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उसमें सुक्कु अवलम, बदरू अवलम और उरसा मंगू उर्फ मंगरा शामिल हैं. तीनों की उम्र 25 साल से 32 साल के बीच है और ये नक्सल संगठन से जुड़े हुए हैं. बीजापुर पुलिस का दावा है कि सभी नक्सली गंगालूर और बद्देपारा के बीच आईईडी फिट करने की प्लानिंग कर रहे थे. तभी तीनों को डीआरजी के जवानों ने पकड़ लिया. ये तीनों गंगालूर-बद्देपारा के बीच रोड पर गड्ढा कर आईईडी को प्लांट करने का काम कर रहे थे. सुक्कु अवलम, बदरू अवलम और उरसा मंगू तीनों जनमिलिशिया सदस्य हैं.
नक्सलियों के पास से मिला तबाही का सामान: नक्सलियों के पास तबाही का सामान मिला है. पुलिस ने एक टिफिन बम, कार्डेक्स वायर, सेफ्टी फ्यूज, बिजली का तार और बैटरी को बरामद किया है. तार की सहायता से ये तीनों नक्सली आईईडी को सड़क के नीचे गड्ढा कर फिट कर रहे थे. पुलिस ने तीनों नक्सलियों को अदालत में पेश किया. कोर्ट ने तीनों को जेल भेज दिया है.