कवर्धा: शनिवार रात लगभग 11 बजे कबीरधाम जिले के चिल्फी थाना क्षेत्र अंतर्गत नागमोरी घाट में एक चलते ट्रक में आग लग गई. ट्रक नेशनल हाइवे रायपुर से जबलपुर की ओर जा रहा था. इसी दौरान ट्रक में आग लग गई.
चिल्फी घाटी में चलते ट्रक में आग: ट्रक रायपुर से जबलपुर की ओर जा रहा थी और चिल्फी घाटी का आधा सफर पार कर चुकी थी. इसी दौरान ट्रक के केबिन में आग की लपटें नजर आने लगी. कुछ ही देर में आग काफी तेजी से पूरे ट्रक में फैलने लगी. जिस समय ट्रक के केबिन में आग लगी उस समय गाड़ी में ड्राइवर के साथ क्लीनर भी मौजूद था. ट्रक ड्राइवर ने तुरंत गाड़ी रोकी. दोनों ने कूद कर अपनी जान बचाई. दोनों के कूदते ही कुछ ही सेकेंड में आग पूरे ट्रक में फैल गई.
चिल्फी गाड़ी में लगा जाम: गाड़ी से उतरने के बाद ड्राइवर ने तुरंत पुलिस को फोन किया. आगजनी की खबर जैसे ही पुलिस को मिली चिल्फी थाना प्रभारी उमाशंकर राठौर और उनकी टीम घटनास्थल पहुंचे और फायरब्रिगेड को सूचना दी. घाटी की सड़क सकरी होने के कारण दूसरे वाहनों में भी आग फैलने का खतरा देखकर हाइवे में सभी गाड़ियों को रोक दिया गया. जिससे नेशनल हाइवे 30 में जाम लग गया.
शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका: ट्रक में लोहा भरा हुआ था. ट्रक में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है. कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.