झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नक्सली जया मांझी की रिम्स में मौत, एक करोड़ के इनामी नक्सली प्रयाग उर्फ विवेक की थी पत्नी, कैंसर से थी पीड़ित - Naxalite Jaya Manjhi dies - NAXALITE JAYA MANJHI DIES

Prisoner died in RIMS Ranchi. रिम्स में इलाज करा रही नक्सली जया मांझी की मौत हो गई है. वह कैंसर से पीड़ित थी. एक करोड़ के इनामी नक्सली प्रयाग मांझी उर्फ विवेक की पत्नी थी.

NAXALITE JAYA MANJHI DIES
रिम्स (ईटीवी भारत- फाइल फोटो)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 21, 2024, 4:58 PM IST

रांची: एक करोड़ के इनामी नक्सली प्रयाग मांझी उर्फ विवेक की पत्नी जया मांझी की इलाज के दौरान रिम्स में मौत हो गयी है. वह गॉल ब्लैडर के कैंसर से पीड़ित थी. उसका इलाज ओंकोलॉजी विभाग के एचओडी डॉ अजीत कुशवाहा की यूनिट में चल रहा था. रिम्स के पीआरओ डॉ राजीव रंजन ने बताया है कि पहले उनको सर्जरी वार्ड में भर्ती कराया गया था. लेकिन कैंसर डिटेक्ट होने के बाद ओंकोलॉजी में शिफ्ट कर दिया गया था.

करीब डेढ़ माह पहले मेडिकल बोर्ड गठित कर उनके स्वास्थ्य की जांच की गई थी. मेडिकल बोर्ड ने उच्चतम मेडिकल संस्थान में रेफर करने की अनुशंसा की थी. रिम्स प्रबंधन ने मेडिकल बोर्ड के इस अनुशंसा को एक सप्ताह पहले भी रिमाइंडर के रूप में जेल प्रशासन को भेजा था. पीआरओ ने बताया कि गॉल ब्लैडर का कैंसर शरीर के अन्य हिस्सों में फैल गया था.

25 लाख की इनामी नक्सली जया मांझी को 16 जुलाई 2024 को गिरिडीह पुलिस ने धनबाद के एक निजी अस्पताल से गिरफ्तार किया था. तब वह नाम बदलकर इलाज करवा रही थी. जया मांझी भाकपा माओवादी संगठन के महिला विंग का कामकाज देखती थी. कुछ समय से जया की तबीयत खराब चल रही थी. इसी वजह से गुपचुप तरीके से उसे धनबाद के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. लेकिन पुलिस को इसकी भनक लग गयी.

जया का पति भाकपा माओवादी के सेंट्रल कमेटी का सदस्य है. उसपर एक करोड़ का इनाम है. वह धनबाद के टुंडी प्रखंड स्थित दलूबेडा का रहने वाला है. जया के खिलाफ भी गिरिडीह के अलग-अलग थानों में करीब दर्जन भर मामले दर्ज हैं. वह मधुबन थाना क्षेत्र में पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में भी शामिल थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details