रांची: झारखण्ड विधानसभा चुनाव के पहले चरण को लेकर रांची जिला अंतर्गत पड़ने वाली विधानसभा क्षेत्र रांची, हटिया, कांके और मांडर में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न हुआ है. कड़ी सुरक्षा के बीच पूरे इलाके में मतदान कराया गया है. रांची के शहरी इलाके में एसएसपी चंदन सिन्हा ने पूरे दिन मोर्चा संभाले रखा, वहीं ग्रामीण इलाकों में रूरल एसपी सुमित अग्रवाल हाथों में AK-47 लेकर ग्रामीणों को भय मुक्त वोटिंग के लिए प्रेरित करते नजर आए हैं.
नक्सल एरिया में रूरल एसपी ने संभला मोर्चा
रांची के रूरल एसपी सुमित अग्रवाल ने रांची के नक्सल प्रभावित तमाड़ में मतदान शुरू होते ही पहुंच गए हैं. वहां एक-एक बूथ पर जाकर उन्होंने सुरक्षा का जायजा लिया. रूरल एसपी सुमित अग्रवाल तमाड़ विधानसभा क्षेत्र का आराहंगा मतदान केंद्र तक भी पहुंचे हैं. बता दे की 2019 विधानसभा चुनाव तक इस मतदान केंद्र को दूसरे जगह रीलोकेट (स्थानांतरित) कर दिया जाता था. क्योंकि नक्सलियों का काफी प्रभाव होता था एवं नक्सली द्वारा हिंसा की आशंका बनी रहती थी.
पहली बार विधानसभा चुनाव में आराहंगा के ग्रामीणों ने अपने ही गांव में वोट किया और उनमें जबरदस्त उत्साह का महौल देखने को मिला है. रांची के ग्रामीण एसपी सुमित अग्रवाल ने बताया की ग्रामीणों ने बिना किसी भय के मतदान में भाग लिया और बढ़ चढ़कर मतदान में हिस्सा लिया है.
शहर में एसएसपी ने संभाला मोर्चा
एक तरफ जहां रांची रूरल में एसपी सुमित अग्रवाल मोर्चा संभाले हुए थे, तो वहीं रांची के शहरी इलाकों में रांची एसएसपी ने सुबह से ही मोर्चा संभाल रखा था. रांची डीसी भी लगातार एसएसपी के साथ शहर में भ्रमणशील रहे हैं. रांची के जिला समाहरणालय में बने कंपोजिट कंट्रोल रूम से सभी विधासभा क्षेत्रों में चल रही मतदान प्रक्रिया पर वेबकास्टिंग के जरिए नजर रखी जा रही थी. एसएसपी और डीसी खुद कंट्रोल रूम में बैठकर मतदान प्रक्रिया पर नजर रखे थे. कंट्रोल रूम में लगी स्क्रीन पर हर मतदान केंद्रों पर नजर रखी जा रही थी.