झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jharkhand Election 2024: राजधानी में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न, नक्सल इलाकों में रूरल एसपी ने AK-47 के साथ संभाला मोर्चा - JHARKHAND ASSEMBLY ELECTION 2024

झारखंड विधानसभा चुनाव में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हुआ. नक्सल प्रभावित इलाके में भय मुक्त लोगों ने वोट किया है.

naxalite-area-people-voted-without-fear-presence-police-ranchi
पुलिंग बूथ पर तैनात पुलिस अधिकारी (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 13, 2024, 8:31 PM IST

रांची: झारखण्ड विधानसभा चुनाव के पहले चरण को लेकर रांची जिला अंतर्गत पड़ने वाली विधानसभा क्षेत्र रांची, हटिया, कांके और मांडर में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न हुआ है. कड़ी सुरक्षा के बीच पूरे इलाके में मतदान कराया गया है. रांची के शहरी इलाके में एसएसपी चंदन सिन्हा ने पूरे दिन मोर्चा संभाले रखा, वहीं ग्रामीण इलाकों में रूरल एसपी सुमित अग्रवाल हाथों में AK-47 लेकर ग्रामीणों को भय मुक्त वोटिंग के लिए प्रेरित करते नजर आए हैं.

नक्सल एरिया में रूरल एसपी ने संभला मोर्चा

रांची के रूरल एसपी सुमित अग्रवाल ने रांची के नक्सल प्रभावित तमाड़ में मतदान शुरू होते ही पहुंच गए हैं. वहां एक-एक बूथ पर जाकर उन्होंने सुरक्षा का जायजा लिया. रूरल एसपी सुमित अग्रवाल तमाड़ विधानसभा क्षेत्र का आराहंगा मतदान केंद्र तक भी पहुंचे हैं. बता दे की 2019 विधानसभा चुनाव तक इस मतदान केंद्र को दूसरे जगह रीलोकेट (स्थानांतरित) कर दिया जाता था. क्योंकि नक्सलियों का काफी प्रभाव होता था एवं नक्सली द्वारा हिंसा की आशंका बनी रहती थी.

मतदान कर्मी से जायजा लेते रूरल एसपी (ईटीवी भारत)

पहली बार विधानसभा चुनाव में आराहंगा के ग्रामीणों ने अपने ही गांव में वोट किया और उनमें जबरदस्त उत्साह का महौल देखने को मिला है. रांची के ग्रामीण एसपी सुमित अग्रवाल ने बताया की ग्रामीणों ने बिना किसी भय के मतदान में भाग लिया और बढ़ चढ़कर मतदान में हिस्सा लिया है.

शहर में एसएसपी ने संभाला मोर्चा

एक तरफ जहां रांची रूरल में एसपी सुमित अग्रवाल मोर्चा संभाले हुए थे, तो वहीं रांची के शहरी इलाकों में रांची एसएसपी ने सुबह से ही मोर्चा संभाल रखा था. रांची डीसी भी लगातार एसएसपी के साथ शहर में भ्रमणशील रहे हैं. रांची के जिला समाहरणालय में बने कंपोजिट कंट्रोल रूम से सभी विधासभा क्षेत्रों में चल रही मतदान प्रक्रिया पर वेबकास्टिंग के जरिए नजर रखी जा रही थी. एसएसपी और डीसी खुद कंट्रोल रूम में बैठकर मतदान प्रक्रिया पर नजर रखे थे. कंट्रोल रूम में लगी स्क्रीन पर हर मतदान केंद्रों पर नजर रखी जा रही थी.

सुरक्षा कर्मी को निर्देश देते रूरल एसपी (ईटीवी भारत)

टेट्रा वायरलेस भी घनघनाती रही

पुलिस कंट्रोल रूम में भी पूरे दिन हलचल की स्थिति रही है. पुलिस मुख्यालय में सीसीटीवी कैमरों से शहर की गतिविधियों पर निगरानी रखी जा रही थी. जबकि टेट्रा वायरलेस पूरे दिन घनघनाती रही है. वरीय अधिकारी हर बूथ की सिलसिलेवार अपडेट लेते रहा है. हर बूथ से पुलिस अधिकारी वहां की स्थिति की रिपोर्ट दे रहे थे. हर बूथ पर 15 स्टैटिक फोर्स, क्यूआरटी की मूवमेंट और गश्ती दल लगी थी. पूरे दिन शांतिपूर्ण ढंग से मतदान हुई है. सभी बूथों पर इलाके के थाना प्रभारी और डीएसपी लगातार राउंड कर सुरक्षा का जायजा लेते रहे हैं. इससे मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ है.

नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षा कर्मी भ्रमण करते हुए (ईटीवी भारत)

एसएसपी ने भी घूमकर लिया जायजा

रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए राजधानी में दिन भर घूमते रहे हैं. सुबह से ही पूरी सतर्कता और अलर्ट रहने का निर्देश अफसरों और कर्मियो को दे रहे थे. एसएसपी ने बताया की नक्सल प्रभावित और संवेदनशील इलाकों में विशेष निगरानी की गई है. जिले के मांडर और तमाड़ इलाके में पड़ने वाली नक्सल प्रभावित बूथों के इर्द-गिर्द अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती की गई थी. ऐसी जगहों पर नक्सलियों के प्रवेश मार्गों पर भी पुलिस अलर्ट मोड पर रही है, ताकि कोई भी बाहर से प्रवेश न कर पाए. इसके अलावा हर संवेदनशील बूथों पर विशेष नजर रखी जा रही थी.

ये भी पढ़ें-Jharkhand Assembly Election 2024: धोनी ने निभाया नागरिक होने का कर्तव्य, परिवार संग किया मतदान

Jharkhand Assembly Elections 2024: एसपी ने आम लोगो की तरह लाइन में लगकर वोटिंग का किया इंतजार, वोटिंग को लेकर बनाई गयीं 88 क्यूआरटी

Jharkhand Election 2024: रंग लाई आईजी अभियान एवी होमकर की मेहनत, नक्सल इलाकों में भयमुक्त माहौल में हुई वोटिंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details