छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नक्सलवाद है कैंसर, जड़ से खत्म करने की जरुरत: विष्णु देव साय, मुख्यमंत्री - NAXALISM IS CANCER

नक्सलवाद को खत्म करने के लिए सीएम ने जिले को 205 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात दी.

NAXALISM IS CANCER
जड़ से खत्म करने की जरुरत (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 13, 2025, 11:01 PM IST

रायपुर:सुकमा में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास सीएम विष्णु देव साय ने किया. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सोमवार को कहा कि माओवाद कैंसर की तरह है और नक्सलवाद को खत्म करने के लिए इसकी जड़ पर प्रहार करने की जरूरत है. साय ने कहा कि पिछले एक साल में सुरक्षा बलों ने विभिन्न मुठभेड़ों में 230 से अधिक माओवादियों को मार गिराया है.

''नक्सलवाद है कैंसर'': सीएम ने कहा कि माओवाद कैंसर की तरह है. अगर कैंसर को खत्म करना है तो इसकी जड़ पर प्रहार करना जरूरी है. माओवादी बस्तर के कुछ इलाकों में जोंक की तरह चिपके हुए थे. लोगों को डरा धमकाकर उनका शोषण करते थे. बस्तर में कई जगह उनके सुरक्षित ठिकाने थे. हमने माओवादियों पर उनके घर में घुसकर हमला करने का फैसला किया.

''घर में घुसकर हमला किया": सीएम ने कहा कि माओवादियों ने बस्तर संभाग सहित सुकमा को जानलेवा हिंसा की आग में झोंक दिया था. इसके कारण सुकमा का विकास बुरी तरह प्रभावित किया. पिछले एक साल में सरकार ने सुकमा के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए और उन्हें तेजी से विकास के काम को आगे बढ़ाया. विष्णु देव साय ने कहा कि रणनीति के तहत माओवादी प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस कैंपों का विस्तार किया गया, जिससे सुरक्षा तंत्र मजबूत हुआ.

रणनीति के तहत बनाए गए कैंप: मुख्यमंत्री ने कहा कि अब माओवादी बहुत सीमित क्षेत्र तक सीमित हो गए हैं और वे घबराए हुए हैं. हताशा में वे कायराना हरकतें कर रहे हैं. सुकमा की इस धरती पर हम फिर से संकल्प लेंगे कि माओवाद को जड़ से उखाड़ फेंकेंगे. अपने वीर जवानों की शहादत का बदला लेंगे. सीएम ने सुकमा जिले में 205 करोड़ की लागत से 137 विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया

(सोर्स पीटीआई)

छत्तीसगढ़ में छेरछेरा पर्व का उत्साह, सीएम विष्णुदेव साय ने छेरछेरा और कुंभ मेले की दी शुभकामनाएं
छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र का रिश्ता अटूट, सीएम विष्णुदेव साय ने कही बड़ी बात
सिंधु अमर धाम में चालिहा उत्सव, सीएम साय ने कही ये बड़ी बात

ABOUT THE AUTHOR

...view details