बीजापुर: बीजापुर में नक्सल ऑपरेशन के दौरान फोर्स को बड़ी कामयाबी मिली है. यहां के तीन अलग अलग इलाकों से 13 नक्सली अरेस्ट किए गए हैं. शिकंजे में आए इन नक्सलियों पर 2 लाख रुपये का इनाम घोषित है. बीजापुर पुलिस के आला अधिकारी ने इस बात की पुष्टि शुक्रवार को की है. मीडिया को जानकारी देते हुए बीजापुर के पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिले के कुल तीन जगहों से 13 नक्सली पकड़े गए हैं.
तर्रेम, आवापल्ली और जांगला से पकड़े गए नक्सली: बीजापुर पुलिस के अधिकारियों ने जानकारी दी है कि बीजापुर के तर्रेम, आवापल्ली और जांगला से सभी 13 नक्सली गिरफ्तार किए गए हैं. इनमें तीन नक्सली तर्रेम से अरेस्ट किए गए है. आवापल्ली से पांच नक्सलियों की गिरफ्तारी हुई है. जांगला से भी पांच नक्सली पकड़े गए हैं. गिरफ्तार किए गए नक्सली 19 से 40 साल के बीच हैं.