छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बीजापुर में लाल आतंक पर शिकंजा, एक साथ 13 नक्सली गिरफ्तार

बीजापुर में सुरक्षाबलों के जवानों ने 13 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. तीन इलाकों से ये नक्सली अरेस्ट हुए हैं.

NAXAL OPERATION SUCCESS IN BASTAR
बीजापुर में नक्सलियों पर बड़ी कार्रवाई (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 29, 2024, 10:01 PM IST

बीजापुर: बीजापुर में नक्सल ऑपरेशन के दौरान फोर्स को बड़ी कामयाबी मिली है. यहां के तीन अलग अलग इलाकों से 13 नक्सली अरेस्ट किए गए हैं. शिकंजे में आए इन नक्सलियों पर 2 लाख रुपये का इनाम घोषित है. बीजापुर पुलिस के आला अधिकारी ने इस बात की पुष्टि शुक्रवार को की है. मीडिया को जानकारी देते हुए बीजापुर के पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिले के कुल तीन जगहों से 13 नक्सली पकड़े गए हैं.

तर्रेम, आवापल्ली और जांगला से पकड़े गए नक्सली: बीजापुर पुलिस के अधिकारियों ने जानकारी दी है कि बीजापुर के तर्रेम, आवापल्ली और जांगला से सभी 13 नक्सली गिरफ्तार किए गए हैं. इनमें तीन नक्सली तर्रेम से अरेस्ट किए गए है. आवापल्ली से पांच नक्सलियों की गिरफ्तारी हुई है. जांगला से भी पांच नक्सली पकड़े गए हैं. गिरफ्तार किए गए नक्सली 19 से 40 साल के बीच हैं.

इनामी नक्सली पुनेम भी गिरफ्तार : बीजापुर पुलिस की तरफ से बताया गया है कि अरेस्ट किए गए नक्सलियों में कोसा पुनेम उर्फ हड़मा. यह 40 साल का है. यह प्रतिबंधित आंदोलन की जगरगुंडा क्षेत्र समिति का सदस्य है. उसके ऊपर दो लाख रुपये का इनाम घोषित था. उसके पास से कुछ टिफिन बम, विस्फोटक सामग्री और डेटोनेटिंग कॉर्ड बरामद किए गए हैं.

अभियान के तहत गिरफ्तार किए गए नक्सली: बीजापुर में सुरक्षाबलों की टीम नक्सलियों के खिलाफ अभियान चला रही है. नक्सल ऑपरेशन के दौरान यह सफलता फोर्स के जवानों को मिली है. बीजापुर पुलिस के अधिकारी ने बताया कि इस अभियान में डीआरजी, एसटीएफ, सीआरपीएफ और कोबरा बटालियन की टीम शामिल रही. तीनों क्षेत्रों में फोर्स की इन टीमों के बेहतर तालमेल से नक्सली अरेस्ट हुए.

छत्तीसगढ़ में चार नक्सली गिरफ्तार, विस्फोटक जब्त

नक्सलगढ़ में युवा संसद, प्रधानमंत्री से लेकर नेता विपक्ष की भूमिका में दिखे बच्चे

छत्तीसगढ़ में सरेंडर नक्सलियों और नक्सल पीड़ित परिवार को मिलेगा पीएम आवास योजना का लाभ

ABOUT THE AUTHOR

...view details