रांचीः लोकसभा चुनाव 2024 में झारखंड पुलिस ने अपनी विशेष रणनीति के बल पर नक्सलियों की तमाम हिंसा की साजिश को नाकाम करते हुए राज्य में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराया था. अब झारखंड पुलिस के सामने विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाने की चुनौती है. झारखंड पुलिस का मानना है कि चुनाव में नक्सली हिंसा पुरानी बात हो गई है. विधानसभा चुनाव में भी झारखंड पुलिस बेहतर परफॉर्म करेगी.
चुनाव के दौरान नक्सली हिंसा में आई कमी
झारखंड में नक्सलवाद के घटते प्रभाव, नक्सलियों के एनकाउंटर, गिरफ्तारी और आत्मसमर्पण की वजह से चुनाव के दौरान होने वाली नक्सली हिंसा में काफी कमी आई है. झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता के अनुसार एक दौर वह भी था, जब झारखंड में नक्सल प्रभावित इलाकों में शांतिपूर्ण मतदान करवाना पुलिस के लिए चुनौतीपूर्ण हुआ करती थी, लेकिन अब हालात बिल्कुल अलग हैं.डीजीपी के अनुसार अब झारखंड में वो समय नहीं रहा जिसमें नक्सली चुनाव को प्रभावित कर सकें. आज से 15 साल पहले और अब की स्थिति में जमीन-आसमान का अंतर है.
15 वर्षों में 500 से ज्यादा जवानों ने दी है आहुति
डीजीपी अनुराग गुप्ता ने बताया कि एक ऐसा राज्य जहां 15 साल पहले नक्सलवाद का डंका बजता था, लेकिन अपने प्राणों की आहुति दे कर जवानों ने नक्सलियों का लगभग सफाया कर दिया है. नक्सलवाद के कारण पिछले 15 सालों में 500 से ज्यादा जवानों और अफसरों को अपनी जान गंवानी पड़ी है, तब जाकर आज बिना नक्सल हिंसा के कोई भी चुनाव संपन्न कराने की स्थिति में झारखंड पुलिस पहुंची है.
चुनाव आयोग के निर्देश पर कार्य कर रही पुलिस
डीजीपी अनुराग गुप्ता ने बताया कि हाल के दिनों में जो चुनाव आयोग के साथ मीटिंग हुई थी, उसमें सभी बिंदुओं को आयोग के सामने रखा गया है. आयोग के द्वारा भी कई तरह के टास्क दिए गए हैं. जिस पर झारखंड पुलिस कम कर रही है. नक्सलियों के खिलाफ एक तरफ जहां लगातार ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ नक्सल प्रभावित इलाकों में पड़ने वाले बूथों को पहले से ही चिन्हित किया जा चुका है. डीजीपी ने बताया कि लोकसभा चुनाव के दौरान नक्सली बाधा पहुंचाने में नाकाम रहे थे. अब झारखंड विधानसभा चुनाव में भी पुलिस की तैयारी ऐसी है कि नक्सली किसी भी तरह की कोई बाधा नहीं पहुंचा पाएंगे.
पुलिस का टारगेट बेस्ड अभियान जारी
झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता के अनुसार झारखंड में मात्र कुछ जिलों में ही नक्सली बचे हुए हैं. जिनमें कोल्हान सबसे प्रमुख है. चुनाव पूर्व टारगेट बेस्ड अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत बड़े नक्सली नेताओं को टारगेट किया जा रहा है. चुनाव आयोग के द्वारा भी मीटिंग में निर्देश दिया गया है कि सभी विभागों के सामंजस्य के हिसाब से अंतर जिला चेकपोस्ट बनाया जाए, ताकि हर तरह की तस्करी पर रोक लगे.
चुनाव के दौरान कब-कब हुई नक्सली हिंसा
साल 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान झारखंड में चुनावी हिंसा की सबसे बड़ी वारदात हुई थी. लोकसभा चुनाव के दिन 24 अप्रैल 2014 को दुमका के शिकारीपाड़ा के पलासी-सरजाजोल के समीप मतदान कराकर लौट रही पोलिंग पार्टी पर नक्सलियों ने लैंड माइंस ब्लास्ट कर हमला किया था. इस दौरान नक्सलियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग भी की थी. नक्सली हमले में पांच पुलिसकर्मी, तीन चुनाव कर्मी समेत आठ लोग मारे गए थे. वहीं घटना में 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. माओवादियों ने मारे गए पुलिसकर्मियों के पांच इंसास और 550 कारतूस लूट कर पुलिस को खुली चुनौती दी थी.
वहीं इससे पहले बोकारो में 18 अप्रैल 2014 को चुनाव ड्यूटी से लौट रहे पुलिसकर्मियों पर भी फायरिंग की घटना हुई थी. लोकसभा चुनाव 2014 में चुनाव को प्रभावित करने के लिए चार जगह पर लैंड माइंस विस्फोट की घटनाएं हुई थीं, वहीं पांच पुलिस मुठभेड़ और एक पुलिस पर हमले की वारदात हुई थी. इस दौरान कुल 13 नक्सल घटनाओं को माओवादियों ने अंजाम दिया था.
2019 में नक्सलियों का प्रभाव कम हुआ