दंतेवाड़ा : जिले में चलाए जा रहे लोन वर्राटू अभियान (घर वापस आईये अभियान) से प्रभावित होकर एक नक्सली कमांडर ने आत्मसमर्पण किया है. डीआरजी कार्यालय दंतेवाड़ा पहुंचकर नक्सली राजू माड़वी ने पुलिस अधीक्षक गौरव राय के समक्ष सरेंडर किया है. दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय ने कहा है कि समर्पित नक्सली को छत्तीसगढ़ शासन के पुनर्वास योजना के तहत प्रोत्साहन राशि एवं पुनर्वास योजना का लाभ दिया जाएगा.
नक्सली कमांडर ने किया आत्मसमर्पण: छत्तीसगढ़ शासन की "पुनर्वास नीति" और "लोन वर्राटू अभियान" (घर वापस आईये अभियान) से प्रभावित होकर 1 अप्रैल को नक्सली कमांडर ने आत्मसमर्पण किया है. सरेंडर करने वाले नक्सली कमांडर का नाम राजू माड़वी है, जो भैरमगढ़ एरिया कमेटी के हुर्रेपाल पंचायत मिलिशिया प्लाटून सेक्शन "बी" में कमांडर के पद पर सक्रिय था. उसने पुलिस अधीक्षक गौरव राय के समक्ष डीआरजी कार्यालय दंतेवाड़ा में आत्मसमर्पण किया है.