सिवानः बिहार में अपराधी के साथ-साथ पुलिस का भी मनोबल बढ़ा हुआ है. खुलेआम पुलिस के द्वारा एनकाउंटर की धमकी दी जाती है. मामला जिले के नवतन थाना का है. खलवा गांव निवासी आर्यन सिंह उर्फ चीकू सिंह जमीन विवाद को लेकर थाने में केस दर्ज कराने के लिए गया था लेकिन थाना प्रभारी ने केस दर्ज करने से मना कर दिया. उल्टे उसने झूठा केस में फंसाने और एनकाउंटर कर लाश को फेंकने की धमकी देने लगा.
एनकाउंटर कर फेंकने की धमकीः पीड़ित युवक ने थाना प्रभारी से बातचीत का कॉल रिकॉर्ड किया है. नवतन थाना प्रभारी राहुल भारती के द्वारा कॉल पर खुलेआम धमकी दी जा रही है. थाना प्रभारी कह रहा है कि 'हम डर के नौकरी करने वाला बेटा नहीं है. विधायक, एमएलसी, जिला पार्षद और मुखिया को पीटते देर नहीं लगा तो तुम क्या चीज है. कोई भी केस में तुमको फंसा के जेल भेज देंगे. एनकाउंटर कर के लाश फेंक देंगे'
एसपी ने की कार्रवाईः इस तरह का मामला सामने आने के बाद एसपी ने तुरंत नवतन थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया है. थाना प्रभारी के इस कार्यशैली से सवाल उठने लगा है. अपराधी तो अपराधी पुलिस भी हत्या करने की धमकी दे रहा है. आर्यन सिंह ने बताया कि गांव में जमीन विवाद को लेकर थाने में केस दर्ज कराने के लिए गए थे. थाना प्रभार ने केस दर्ज करने के बदले गाली गलौज करने लगा. इसके बाद फोन पर हत्या की धमकी दे रहा है.