नवादा: बिहार के नवादा जिले से एक बड़ी खबर सामने आयी है. जहां पुलिस ने एक युवक के घर से शव को बरामद किया है. जिसके बाद से परिवारजनों में कोहराम मच गया है. युवक का शव जिले के नगर थाना पुलिस ने बरामद किया है. मृतक की पहचान निरंजन कुमार के रूप में की गयी है. प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है. आत्महत्या के कारणों का खुलासा होना शेष है.
कमरे में सोने गया था: मिली जानकारी के अनुसार, घटना जिले के संकट मोचन मंदिर के पीछे गोपाल नगर में हुआ है. जहां मकान बनाकर रह रहे मृतक के भाई पप्पू कुमार ने बताया कि देर रात भाई अपने कमरे में सोने गया था. सुबह देर तक नहीं उठने के बाद परिवार के लोगों ने कमरे का दरवाजा खटखटाना शुरू किया. लेकिन दरवाजा नहीं खुला.
शव देख पुलिस को दी सूचना:बाद में खिड़की से झांककर देखा तो उसका शव मिला. यह देखकर हमारे होश उड़ गए. शव देखते ही परिजनों ने घटना की सूचना नगर थाना की पुलिस को दी. सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मौत के बाद परिवार वालों में कोहराम मचा है.