नवादा: बिहार की नवादा पुलिस ने अवैध गांजे की तस्करी को लेकर बड़ी छापेमारी की है. इस दौरान एक ट्रक के तहखाने से भारी मात्रा में सूखा गांजा बरामद हुआ है, वहीं ट्रक चालक और तीन तस्कर को भी मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर पुलिस ने छापेमारी करते हुए ट्रक के तहखाने और क्रेटा कार से 237 पैकेट में रखे 237 किलो गांजा के साथ 3 गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है.
ओडिशा से आ रहा था गांजा:पुलिस ने इस दौरान गांजा तस्कर के पास से एक क्रेटा कार, 20 हजार रुपये नगद और दो मोबाइल भी बरामद किया. पुलिस ने बताया कि गांजा की खेप को ओडिशा से तस्करी के लिए नवादा लाया जा रहा था, जिसका नवादा नगर थाना ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भंडाफोड़ किया है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि भारी मात्रा में ओडिशा से गांजा नवादा में लाकर खपाने की तैयारी है, जिसको लेकर पुलिस ने जाल बिछाया और तस्करों को धर दबोचा है.
"सूचना मिलने पर पुलिस ने जाल बिछाया और लोकेशन के आधार पर कृषि फार्म के उत्तर नवादा-गया में रोड एसएच 8 के पास से तस्करों को पकड़ लिया. तलाशी लेने पर ट्रक ड्राइवर के सीट के पीछे तहखाना बनाकर रखा हुआ गांजा बरामद किया गया है. पॉलिथीन में 61 किलो गांजा बरामद हुआ. जिसके बाद चालक सुबोध पासवान को नगर थाना में भेज दिया गया था."-पुलिस