बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ई-रिक्शा चालक की बेटी ने कॉमर्स में लाया पांचवां स्थान, चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना चाहती है दीपाली - BIHAR BOARD 12TH RESULT 2024 - BIHAR BOARD 12TH RESULT 2024

BIHAR BOARD 12TH RESULT 2024 बिहार में इंटर परीक्षा 2024 का रिजल्ट आ गया. नवादा के हरिश्चंद बीघा की बेटी दीपाली कुमारी ने कॉमर्स संकाय में पूरे राज्य में पांचवा स्थान प्राप्त किया है. बेहद ही गरीब परिवार से आने वाली दीपाली कुमारी ने विषम परिस्थिति में कड़ी मेहनत कर यह मुकाम हासिल किया है. पढ़ें, विस्तार से.

दीपाली
दीपाली

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 23, 2024, 8:46 PM IST

Updated : Mar 23, 2024, 10:39 PM IST

नवादा की दीपाली को 5 वीं रैंक मिली.

नवादा: बिहार बोर्ड ने शनिवार 23 मार्च को 12 वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया. नवादा के हरिश्चंद बीघा की बेटी दीपाली कुमारी ने कॉमर्स संकाय में पूरे राज्य में पांचवा स्थान प्राप्त किया है. उसे कुल 467 अंक प्राप्त हुए. बेहद ही गरीब परिवार से आने वाली दीपाली कुमारी ने विषम परिस्थितियों में कड़ी मेहनत कर यह मुकाम हासिल किया है. परीक्षा परिणाम सुनकर पूरा परिवार और मुहल्ले में खुशी का माहौल है.

पिता चलाते हैं ई-रिक्शा:दीपाली कुमारी के पिता ई रिक्शा चलाते हैं. उन्होंने पैसे कमाकर बेटी की पढ़ाई को जारी रखा. आज उसका नतीजा देखने को मिला. उनकी बेटी पूरे राज्य में कॉमर्स संकाय में पांचवा स्थान प्राप्त किया है. आर्थिक तंगी होने पर भी उन्होंने बेटी की पढ़ाई को बरकार रखा. दीपाली की ख्वाहिश है कि वो आगे चलकर सीए बनना चाहती है. परिवार के लिए कुछ करने की इच्छा है. इधर, दीपाली की इस उपलब्धि पर पूरा परिवार गौरान्वित है.

बेटी-बेटा में अंतर नहींः दीपाली के परिवार वालों ने कहा कि बेटा और बेटी में कभी अंतर नहीं करना चाहिए. अगर उन्होंने भी बेटा और बेटी में अंतर किया होता तो आज उनकी बेटी इस मुकाम को हासिल नहीं किया होता. हमलोग अपने बेटी की सफलता पर गौरवांवित हैं. दीपाली के पिताजी शंकर कुमार साव ने बताया कि वह ई- रिक्शा चलाकर प्रतिदिन 300 रुपया कमाते हैं. उसी से घर का पूरा खर्च करने के साथ बेटी को पढ़ा रहे हैं.


"मैं प्रतिदिन 8 घंटे की पढ़ाई करती हूं. एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया है जिसमें एक दूसरे के सहयोग से बातचीत कर तैयारी कर रहे हैं. आगे चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना चाहती हूं."- दीपाली

Last Updated : Mar 23, 2024, 10:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details