उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नवरात्रि पर पहली बार बाबा विश्वनाथ के साथ गर्भगृह में भक्तों को दर्शन देंगी माता रानी, 9 दिन तक होगी खास पूजा - Navratri 2024

नवरात्रि पर इस बार बाबा विश्वनाथ धाम में भी खास आयोजन होंगे. इसे लेकर तैयारियां शुरू कर दी गईं हैं. पहली बार बाबा विश्वनाथ के साथ माता रानी नौ दिनों तक गर्भगृह में भक्तों को दर्शन देंगी.

बाबा विश्वनाथ धाम में नवरात्रि पर होंगे कार्यक्रम.
बाबा विश्वनाथ धाम में नवरात्रि पर होंगे कार्यक्रम. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 23, 2024, 11:22 AM IST

वाराणसी :नवरात्रि की शुरुआत 3 अक्टूबर से हो रही है. महादेव की नगरी में देवी की आराधना का यह पर्व बड़े ही उल्लास के साथ मनाया जाता है. इस बार पहला मौका होगा जब श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में 9 दिनों तक नौ देवियों के अलग-अलग स्वरूप की पूजा की जाएगी. विश्वनाथ मंदिर प्रशासन ने इस बार शारदीय नवरात्र को लेकर विशेष तैयारी की है. काशी विश्वनाथ के धाम में माता गर्भगृह में विराजमान होगी और मंदिर परिसर में कलर्स की स्थापना भी की जाएगी. इसे लेकर तैयारियां चल रहीं हैं.

मंदिर प्रशासन की तरफ से जारी की गई डिटेल के मुताबिक काशी विश्वनाथ मंदिर के गर्भगृह में प्रतिदिन माता के अलग-अलग स्वरूप का पूजन और दर्शन करवाया जाएगा. यह पहला मौका होगा जब भगवान विश्वनाथ के साथ माता पार्वती के अलग-अलग स्वरूपों के दर्शन भक्तों को लगातार पूरी नवरात्रि होते रहेंगे. विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्रा ने बताया कि विश्वनाथ मंदिर परिसर में कलश स्थापना करने के साथ ही समस्त धार्मिक अनुष्ठानों को 9 दिनों तक पूरा किया जाएगा.

3 अक्टूबर को सर्वार्थ सिद्धि योग और शुभ मुहूर्त में पांच शास्त्रीय विधि विधान से कलश की स्थापना करवाएंगे. मंदिर में कलश स्थापना के साथ ही प्रतिदिन देवी की आराधना और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे. बनारस का लोकगीत पचरा, बंगाली लोक नृत्य धनुची, महिषासुरमर्दिनी स्तोत्र पर नृत्य की प्रस्तुति के साथ ही राम-रावण युद्ध समेत कई अन्य रामायण के किरदारों के साथ रामायण की चौपाइयों के साथ मंचन भी किया जाएगा. पहले दिन शाम को मंदिर के चौक परिसर में भजन लोकगीत की प्रस्तुति होगी.

दूसरे दिन रामलीला के मंचन में धनुष यज्ञ का मंथन और तीसरे दिन राम के हाथों रावण का वध होने के बाद मंदिर परिसर में ही तमाम सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, चौथे दिन बंगाली लोक नृत्य पांचवें दिन ललिता सहस्त्र स्त्रोत 51 शक्तिपीठों को प्रतिबिंबित करती 51 मातृ शक्तियां करेंगी. छठवें दिन महिषासुर मर्दिनी स्तोत्र पर नृत्य, सातवें दिन देवी का भजन, आठवें दिन देवी के 9 स्वरूपों के दर्शन करवाएंगे, नौवें दिन प्रात काल हवन पूजन के साथ ही भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा.

विश्व भूषण मिश्रा ने बताया कि 5 अक्टूबर को मंदिर चौक में राम रावण के वध का मंचन भी होगा. इसके बाद विजयदशमी पर सांकेतिक शस्त्र पूजा भी की जाएगी शाम को शास्त्रीय युद्ध कला का प्रदर्शन भी होगा और पांच शास्त्रियों के द्वारा 9 दिनों तक दुर्गा सप्तशती का पाठ और पूजन लगातार चलता रहेगा.

यह भी पढ़ें :सुल्तानपुर डकैती में मंगेश यादव के बाद एक और आरोपी का एनकाउंटर, STF ने एक लाख के इनामी अनुज प्रताप को किया ढेर

ABOUT THE AUTHOR

...view details