दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

स्वाति मालीवाल के साथ हुई मारपीट पर पूर्व पति नवीन जयहिंद का बयान...'आज नहीं बोली तो हर रोज मरेगी' - Naveen jaihind on swati maliwal - NAVEEN JAIHIND ON SWATI MALIWAL

Naveen Jaihind: स्वाति मालीवाल पर हुए हमले के बाद अब उनके पूर्व पति नवीन जयहिंद ने इसे साजिश का हिस्सा बताया है, नवीन जयहिंद ने इस घटना की निंदा की है साथ ही कहा कि ये घटना साजिश के तहत हुई है.

स्वाति मालीवाल के साथ हुई मारपीट पर पूर्व पति नवीन जयहिंद का बयान
स्वाति मालीवाल के साथ हुई मारपीट पर पूर्व पति नवीन जयहिंद का बयान (SOURCE: ETV BHARAT REPORTER)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 15, 2024, 7:15 AM IST

नई दिल्ली:राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ हुई घटना पर उनके पूर्व पति नवीन जयहिंद स्वाति के समर्थन में आ गये हैं. उन्होंने कहा कि स्वाति की जान को खतरा है. डॉ. नवीन जयहिंद ने राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ हुई घटना को साजिश बताया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर स्वाति मालीवाल के साथ हुई मारपीट एक साजिश के तहत हुई है. स्वाति और नवीन जयहिंद का 4 साल पहले तलाक हो चुका है.

नवीन जयहिंद ने कहा 'ये मारपीट ये बहुत बड़ी साजिश है. अब स्वाति को डराया धमकाया जा रहा है. चुप रहने के लिए बोला जा रहा है. उसकी जान तक को अब खतरा है. बिभव कुमार की इतनी औकात नहीं है कि वो स्वाति पर हमला कर सके'. जयहिंद ने राज्यसभा सांसद संजय सिंह को भी लताड़ लगाते हुए कहा 'सफाई देने वाले सांसद महोदय क्यों एक्टिंग कर रहे है, क्यों झूठ बोल रहे हैं. संजय सिंह को सारी बातों का पता है जो साजिश हुई है, षड्यंत्र रचे गये जिसके तहत हमला हुआ. आत्मा बची हुई या वो भी तुमने बेच खाई'.

जयहिंद ने कहा ''स्वाति को खुद सामने आना चाहिए. लाखों महिलाओं की आवाज उठाने वाली इतनी मर्दानी अब इन गीदड़ों से क्यों डर गई. स्वाभिमान से बड़ा कुछ नहीं होता. क्या राज्यसभा और क्या राज्यसभा की सीट. अगर आज नहीं बोली तो हर रोज मरेगी. वे ही नहीं बल्कि हर कोई उनके साथ खड़ा होगा. आज जो लोग मुझे कह रहे हैं कि मैं स्वाति के पक्ष में बोलू मैं उन्हें बता दूं कि स्वाति इस देश की महिला और उसके साथ वे खड़े हैं. अब स्वाति को आगे आना होगा और बोलना होगा. ये साजिश उसके लिए रची गई और अब स्वाति की जान को भी खतरा है. और जो सवाल खड़ा करेगा उसका जवाब जयहिंद देगा.''

उधर राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने भी एक्स हैंडल पर लिखा है कि मैं स्वाति मालीवाल की सुरक्षा को लेकर चिंतित हूं. दूसरी महिलाओं की आवाज उठाने वाली स्वाति किस दबाव की वजह से सामने आकर पुलिस में शिकायत नहीं दे रहीं हैं. स्वाति बहादुर बनो.

ये भी पढ़ें-CM हाउस में AAP सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट!, पुलिस बोली- सांसद मैडम थाने आई थीं...

ये भी पढ़ें-स्वाति मालीवाल के साथ हुई घटना निंदनीय, मामले में सख्त कार्रवाई करेंगे सीएम केजरीवाल- संजय सिंह

ABOUT THE AUTHOR

...view details