जयपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों का जयपुर दौरा है. फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों दोपहर 2:30 बज जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. वे विशेष विमान से दिल्ली से जयपुर आएंगे. इस दौरान मैक्रों के स्वागत के लिए एयरपोर्ट पर करीब 5 मिनट की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी. बताया जा रहा है कि इस दौरान देसी संस्कृति के रंग मेहमान नवाजी के शाही अंदाज में पेश किए जाएंगे. इसके बाद मैक्रों रात 8:50 बजे जयपुर भ्रमण के बाद दिल्ली रवाना होंगे, वहीं PM मोदी रात 9 बजे जयपुर से रवाना होंगे.
देश-विदेश में अपने वैभवशाली विरासत और पर्यटन के लिए पहचान बनाने वाला गुलाबी शहर आज अंतरराष्ट्रीय मंच पर दोस्ती का इतिहास कायम करेगा. दरअसल राष्ट्रीय पर्यटन दिवस के मौके पर गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय अतिथि के रूप में भारत दौरे पर आ रहे फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों जयपुर से दुनिया को हेरिटेज संरक्षण का पैगाम देंगे. जाहिर है कि फ्रांस की राजधानी पेरिस को बसावट के लिहाज से दुनिया के बेहतरीन शहरों की फेहरिस्त में सबसे ऊपर रखा जाता है, तो पिंक सिटी जयपुर को भी इसी बसावट की खासियत के कारण पूर्व के पेरिस का दर्जा दिया गया है. जयपुर और पेरिस अपनी हेरिटेज विरासत और स्थापत्य कला के लिए दुनिया भर में जाने जाते हैं. ऐसे में दोनों राष्ट्रों के प्रमुख जयपुर में पधारो म्हारे देश के जरिए दुनिया को एक खास पैगाम देंगे, जिसके लिए ऐतिहासिक धरोहर के रूप में हवामहल, जंतर-मंतर और आमेर किले का दीदार भी फ्रांसीसी राष्ट्रपति करने वाले हैं.
मैक्रों का स्वागत भी रचेगा इतिहास : फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों आज दोपहर 2:30 बजे एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां से वे स्टेट हैंगर से जवाहर सर्किल होते हुए वर्ल्ड ट्रेड पार्क के सामने से होकर शिक्षा संकुल, JDA चौराहा, रामनिवास बाग तक आएंगे. इस दौरान करीब 13 हजार स्कूली छात्र, लोग कतारबद्ध होकर उनका स्वागत करेंगे. शाम को जंतर मंतर, चांदनी चौक, त्रिपोलिया बाजार से बड़ी चौपड़, बड़ी चौपड़ से सांगानेरी गेट तक 8600 स्कूली छात्र और अन्य पंक्तिबद्ध उनका इस्तकबाल करेंगे. वहां मौजूद लोगों के हाथों में तिरंगा झंडा और फ्रांस का राष्ट्रीय ध्वज रहेगा. इस बीच मोदी और मैक्रों के बैनर पोस्टर भी स्वागत के लिए खड़े लोगों के हाथों में रहेंगे.
इसे भी पढ़ें-पीएम मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों का रोड शो आज, ये है मिनट टू मिनट कार्यक्रम
मैक्रों की मेजबानी को तैयार आमेर :आज दोपहर 3:15 बजे इमैनुएल मैक्रों आमेर पहुंचेंगे, जहां वे हाथी स्टैंड से गोल्फ कार्ट के जरिए महल के आधे रास्ते तक जाएंगे. इसके बाद मैक्रों आधे रास्ते से सूरजपोल गेट तक पैदल चलेंगे. मैक्रों और प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों का फिर सूरजपोल गेट पर पारंपरिक राजस्थानी साफा पहनाकर स्वागत किया जाएगा. इस दौरान जलेब चौक में सजे धजे हाथी, ऊंट, घोड़े उनके स्वागत के लिए मौजूद रहेंगे तो लोक कलाकार नाथूजी मेहमान राष्ट्रपति के स्वागत में नगाड़े बजाएंगे. वहीं, कच्ची घोड़ी नृत्य के कलाकार भी प्रस्तुति देंगे. इस मौके पर दीवान-ए-आम में विभिन्न उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी. दीवाने खास में रावण हत्था स्वागत में बजाया जाएगा. यहां फ्रांस के विद्यार्थियों के साथ भी मैक्रों की मुलाकात प्रस्तावित है. यहां से वे 5:15 बजे जंतर मंतर के लिए रवाना हो जाएंगे, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उनसे मिलना प्रस्तावित है.