देहरादून:आज केंद्र से आई नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड (NQAS) की टीम पंडित दीनदयाल उपाध्याय (कोरोनेशन) जिला चिकित्सालय देहरादून का निरीक्षण कर रही है. टीम ने अस्पताल में मरीजों को मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं, चिकित्सकीय सेवाओं जैसे साफ सफाई, प्रसूति कक्ष, ओपीडी, रेडियोलोजी विभाग, ऑपरेशन थिएटर का भ्रमण कर बारीकी से जायजा ले रही है.
एनक्वास की तीन सदस्यीय टीम कर रही निरीक्षण:देहरादून जिला चिकित्सालय (कोरोनेशन अस्पताल) के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक वीएस चौहान ने बताया कि एनक्वास की तीन सदस्यीय टीम अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंची है. टीम की ओर से अस्पताल में सभी कार्यों का निरीक्षण किया जा रहा है.
देहरादून जिला अस्पताल का निरीक्षण कर रही एनक्वास टीम (वीडियो- ETV Bharat) इस दौरान मानक प्रोटोकॉल, दवाइयों की उपलब्धता, काम करने के तौर तरीकों, स्वास्थ्य प्रणाली के तहत उच्च स्तर की स्वच्छता, साफ सफाई और वार्डों में घूम कर मरीजों को मिलने वाली यहां की सुविधाओं की जानकारी हासिल की जाएगी.
इससे पहले भी कायाकल्प की टीम ने इसी तरह का अस्पताल में निरीक्षण किया था. डॉ. चौहान ने बताया कि पिछले साल और इस साल पंडित दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल को कायाकल्प पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है, लेकिन एनक्वास की टीम कायाकल्प से बड़ी मानी जाती है.
अस्पताल का निरीक्षण करने के बाद टीम मरीजों को यहां मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी लेगी. साथ ही अस्पताल की सुविधाओं का मूल्यांकन करेगी. यदि अस्पताल में किसी प्रकार के सुधार की गुंजाइश होगी तो उसको भी एनक्वास की टीम की ओर से अस्पताल प्रशासन को बताया जाएगा.
अस्पताल को दिया जाता है एनक्वास सर्टिफिकेट:बता दें कि एनक्वास की टीम अस्पतालों का निरीक्षण कर वहां के कामकाजों और सुविधाओं को परखती है. जिससे अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाओं की गुणवत्ता मे सुधार लाने में सहायता मिलती है. टीम की ओर से रिपोर्ट तैयार कर अस्पताल को अंक दिए जाते हैं और उसी के आधार पर अस्पताल को एनक्वास सर्टिफिकेट दिया जाता है.
ये भी पढ़ें-