ETV Bharat / state

नवनियुक्त गढ़वाल आईजी राजीव स्वरूप ने संभाली जिम्मेदारी, गिनाई अपनी प्रथमिताएं - GARHWAL IG RAJIV SWAROOP

करन सिंह नगन्याल के बाद राजीव स्वरूप को मिली गढ़वाल आईजी की जिम्मेदारी, 2006 के आईपीएस हैं राजीव स्वरूप

GARHWAL IG RAJIV SWAROOP
गढ़वाल आईजी राजीव स्वरूप (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : 3 hours ago

Updated : 3 hours ago

देहरादून: उत्तराखंड शासन ने बुधवार को पांच आईपीएस अफसर के कार्य क्षेत्र में फेरबदल किया. दो साल से भी ज्यादा समय से आईजी गढ़वाल की जिम्मेदारियां देख रहे करन सिंह नगन्याल का ट्रांसफर करते हुए अब ये जिम्मेदारी राजीव स्वरूप को दी गई है. करन सिंह नगन्याल को अब इंटेलिजेंस और सिक्योरिटी की जिम्मेदारी दी गई है. आज गढ़वाल आईजी राजीव स्वरूप ने पदभार ग्रहण किया. इसके बाद राजीव स्वरूप ने अपनी प्राथमिकताएं गिनाई. जिसमें उन्होंने शीतकालीन चारधाम यात्रा, उत्तराखंड में होने वाले नेशनल गेम्स को महत्वपूर्ण चुनौती बताया.

साल 2006 के आईपीएस राजीव स्वरूप ने आज आईजी गढ़वाल परिक्षेत्र का कार्यभार संभाला. कार्यभार संभालने के बाद उनको एसएसपी सहित अन्य अधिकारियों ने बधाई दी. आईपीसी राजीव स्वरूप आईजी गढ़वाल बनने से पहले इससे एसपी देहरादून कमांडेंट आईआरबी, एसपी टिहरी,एसपी उत्तरकाशी,एसएसपी हरिद्वार,एसएसपी पौड़ी, एसपी इंट,एसपी phq,AIG pac ,डीआईजी ट्रेनिंग डायरेक्टर पीटीसी, डीआईजी सिक्योरिटी और आईजी सिक्योरिटी पद पर रहे.

गढ़वाल आईजी राजीव स्वरूप (ETV BHARAT)

अपनी प्राथमिकताएं गिनाते हुए राजीव स्वरूप ने कहा उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई है वे उसी बखूबी निभाएंगे. उन्होंने कहा देहरादून और हरिद्वार शहर में बढ़ती जनसंख्या को देखते हुए ट्रैफिक जाम, क्राइम भी बड़ी चुनौती है. उन्होंने कहा इन मामलों पर उनकी बारीकी से नजर रहेगी. इन मामलों का वे अध्ययन करेंगे. उन्होंने कहा आम जनता को होने वाली समस्याओं से निजात दिलाने के लिए शत प्रतिशत प्रयास किया जाएगा.

पढे़ं-उत्तराखंड में कई IPS अफसरों की जिम्मेदारी में बदलाव, IG गढ़वाल बनाए गए राजीव स्वरूप

देहरादून: उत्तराखंड शासन ने बुधवार को पांच आईपीएस अफसर के कार्य क्षेत्र में फेरबदल किया. दो साल से भी ज्यादा समय से आईजी गढ़वाल की जिम्मेदारियां देख रहे करन सिंह नगन्याल का ट्रांसफर करते हुए अब ये जिम्मेदारी राजीव स्वरूप को दी गई है. करन सिंह नगन्याल को अब इंटेलिजेंस और सिक्योरिटी की जिम्मेदारी दी गई है. आज गढ़वाल आईजी राजीव स्वरूप ने पदभार ग्रहण किया. इसके बाद राजीव स्वरूप ने अपनी प्राथमिकताएं गिनाई. जिसमें उन्होंने शीतकालीन चारधाम यात्रा, उत्तराखंड में होने वाले नेशनल गेम्स को महत्वपूर्ण चुनौती बताया.

साल 2006 के आईपीएस राजीव स्वरूप ने आज आईजी गढ़वाल परिक्षेत्र का कार्यभार संभाला. कार्यभार संभालने के बाद उनको एसएसपी सहित अन्य अधिकारियों ने बधाई दी. आईपीसी राजीव स्वरूप आईजी गढ़वाल बनने से पहले इससे एसपी देहरादून कमांडेंट आईआरबी, एसपी टिहरी,एसपी उत्तरकाशी,एसएसपी हरिद्वार,एसएसपी पौड़ी, एसपी इंट,एसपी phq,AIG pac ,डीआईजी ट्रेनिंग डायरेक्टर पीटीसी, डीआईजी सिक्योरिटी और आईजी सिक्योरिटी पद पर रहे.

गढ़वाल आईजी राजीव स्वरूप (ETV BHARAT)

अपनी प्राथमिकताएं गिनाते हुए राजीव स्वरूप ने कहा उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई है वे उसी बखूबी निभाएंगे. उन्होंने कहा देहरादून और हरिद्वार शहर में बढ़ती जनसंख्या को देखते हुए ट्रैफिक जाम, क्राइम भी बड़ी चुनौती है. उन्होंने कहा इन मामलों पर उनकी बारीकी से नजर रहेगी. इन मामलों का वे अध्ययन करेंगे. उन्होंने कहा आम जनता को होने वाली समस्याओं से निजात दिलाने के लिए शत प्रतिशत प्रयास किया जाएगा.

पढे़ं-उत्तराखंड में कई IPS अफसरों की जिम्मेदारी में बदलाव, IG गढ़वाल बनाए गए राजीव स्वरूप

Last Updated : 3 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.