राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव सिंह शेखावत को मिली जान से मारने की धमकी - Death Threat On Whatsapp - DEATH THREAT ON WHATSAPP

राष्ट्रीय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव सिंह शेखावत को व्हाट्सएप कॉल पर जान से मारने की धमकी मिली है. शेखावत ने कहा कि वे इस संबंध में जयपुर के चित्र​कूट थाने में मामला दर्ज करवाएंगे.

National President of Karni Sena Shiv Singh Shekhawat
राष्ट्रीय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव सिंह शेखावत (ETV Bharat Neem Ka Thana)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 22, 2024, 7:14 PM IST

शिव सिंह शेखावत को मिली जान से मारने की धमकी (ETV Bharat Neem Ka Thana)

नीमकाथाना: राष्ट्रीय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव सिंह शेखावत को जान से मारने की धमकी मिली है. शेखावत के अनुसार यह धमकी उन्हें व्हाट्सएप कॉल कर बदमाश ने दी है. धमकी ​मिलने के समय शेखावत सदर थाने में बैठे थे.

राष्ट्रीय करणी सेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव सिंह शेखावत ने बताया कि व्हाट्सएप के जरिए उन्हें जान से मारने की धमकी मिली है. उन्होंने बताया कि व्हाट्सएप पर कॉल आया और बदमाश ने उन्हें धमकी दी कि 'तू बच नहीं सकता, तेरा समय आ गया. तुझे जल्द से जल्द हम लोग खत्म करेंगे.' व्हाट्सएप डीपी पर एक पुलिस अधिकारी की फोटो भी लगी हुई है. उन्होंने बताया कि डेढ़ महीने पहले भी पाकिस्तान से व्हाट्सएप कॉल आया था और उन्हें जान से मारने की धमकी मिली थी. जिसकी रिपोर्ट उन्होंने जयपुर के चित्रकूट थाने में दर्ज करवाई थी. उन्होंने बताया कि पहले भी उन पर गोली चल चुकी है.

पढ़ें:शिव सिंह शेखावत और महिपाल मकराना में विवाद, दोनों एक-दूसरे पर लगा रहे फायरिंग के आरोप, जांच में जुटी पुलिस - Firing on Karni Sena Head

उन्होंने कहा कि मैं ऐसी धमकियों से डरने वाला नहीं हूं. शेखावत ने कहा कि अब वह फिर से चित्रकूट थाने में मामला दर्ज करवाएंगे. बता दें कि करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव सिंह शेखावत नीमकाथाना में एयर फोर्स के जवान बलबीर सिंह के निधन पर सदर थाने के बाहर चल रहे प्रदर्शन में शामिल होने के लिए आए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details