उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून में पहली बार आयोजित होगा राष्ट्रीय नेत्र विज्ञान सम्मेलन, जुटेंगे 1500 आई सर्जन

25 से 27 अक्टूबर तक आयोजित होगा राष्ट्रीय नेत्र विज्ञान सम्मेलन, सम्मेलन में सर्जन को दी जाएगी नई टेक्नोलॉजी की जानकारी

Dehradun National Ophthalmology Conference
देहरादून राष्ट्रीय नेत्र विज्ञान सम्मेलन (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : 4 hours ago

देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में पहली बार तीन दिवसीय राष्ट्रीय नेत्र विज्ञान सम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है. ये सम्मेलन उत्तराखंड राज्य नेत्र चिकित्सक संघ की ओर से आयोजित किया जा रहा है. देहरादून के एक निजी होटल में 25 से 27 अक्टूबर तक आयोजित होने जा रहे इस सम्मेलन में देश भर के करीब 1500 नेत्र सर्जन शामिल होंगे. इस सम्मेलन में नेत्र सर्जरी से जुड़े नई टेक्नोलॉजी को नेत्र सर्जन के साथ साझा करते हुए नए डॉक्टर्स को इसकी जानकारी दी जाएगी.

उत्तराखंड राज्य नेत्र चिकित्सक संघ के अध्यक्ष डॉ विनोद कुमार अरोड़ा ने बताया इस सम्मेलन में देश भर के लगभग सभी राज्यों से नेत्र सर्जन आ रहे हैं. इसमें सीखने वाले डॉक्टर्स भी हैं और सीखाने वाले डॉक्टर्स भी हैं. इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य यही है की नई टेक्नोलॉजी की जानकारी सभी डॉक्टर्स को दी जा सके. साथ ही उन्होंने कहा इस आधुनिक युग में लगातार नई-नई तकनीकी का ईजाद हो रहा है. ऐसे में देहरादून में आयोजित हो रहे नेत्र विज्ञान सम्मेलन में नई-नई तकनीकियों की जानकारी भी नेत्र सर्जन को दी जाएगी. तमाम विशेषज्ञ अपने अनुभव को भी साझा करेंगे.

देहरादून राष्ट्रीय नेत्र विज्ञान सम्मेलन (ETV BHARAT)

डॉ अरोड़ा ने बताया इस सम्मेलन में देश भर के डॉक्टर ही मौजूद रहेंगे. लिहाजा, इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य यही है कि डॉक्टर नई तकनीकियों से रूबरू हो ताकि मरीजों का बेहतर ढंग से इलाज कर सके. साथ ही कहा कि इस सम्मेलन का पूरा फायदा मरीजों को ही मिलेगा. डॉक्टर को तमाम जो जानकारियां दी जाएंगी उससे सर्जन के ऑपरेशन की क्वालिटी अच्छी होगी. कॉम्प्लिकेशंस के चांसेस भी काम हो जाएंगे.

पढे़ं-उत्तराखंड में वनाग्नि को लेकर संसाधन जुटा रहा वन महकमा, फायर सूट से लेकर तमाम उपकरण खरीदेगा

ABOUT THE AUTHOR

...view details