छपरा: छपरा सिविल कोर्ट परिसर में शनिवार 14 दिसबंर को राष्ट्रीय लोक अदालत लगायी गयी. जिसका उद्घाटन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश पुनीत कुमार गर्ग, जिला एवं सत्र न्यायाधीश (प्रथम) नीरज कुमार, जिला पदाधिकारी अमन समीर, पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष, सचिव सह एसीजेएम धर्मेन्द्र कुमार पांडे, पूर्णेंद्रू रंजन, विधि मंडल के अध्यक्ष गंगोत्री प्रसाद ने सयुक्त रुप से किया.
उत्सव के रूप में मनाने की अपीलः जिला विधिक सेवा प्राधिकार सारण द्वारा लोक अदालत लगायी गयी थी. जिसमें सभी न्यायिक पदाधिकारी, व्यवहार न्यायालय के कर्मचारी, अधिवक्ता, सम्बन्धित बैंक और विभाग के कर्मचारी मौजूद थे. जिला जज ने उद्घाटन भाषण में कहा कि "राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु हम सभी को बढ़ चढ़ कर भाग लेना चाहिए. इसे एक उत्सव के रूप में मनाया जाना चाहिए. कोशिश होनी चाहिए कि अधिक से अधिक मामलों का निष्पादन हो."
छपरा में राष्ट्रीय लोक अदालत. (ETV Bharat) 13 बेंचों पर हुई सुनावाई:राष्ट्रीय लोक अदालत में मामलों की सुनवाई के लिए कुल 13 बेंच बनाए गए थे. इसमें से एक सोनपुर व्यवहार न्यायालय में तथा 12 छपरा व्यवहार न्यायालय में बनायी गयी थी. सभी बेंचो पर एक-एक न्यायिक पदाधिकारी, एक-एक पैनल अधिवक्ता तथा पारा लीगल वोलंटियर उपस्थित थे. कुल 2714 मामले का निष्पादन हुआ. केस के निष्पादन के बाद दोनों पक्षों में खुशी देखी गयी.
छपरा में राष्ट्रीय लोक अदालत. (ETV Bharat) किन-किन मामलों का निष्पादन हुआ: राष्ट्रीय लोक अदालत में सभी प्रकार के सुलह योग्य फौजदारी मामले, दीवानी मामले, मोटर क्लेम, परिवारिक विवाद, बैंक के लोन, पानी, बिजली, बीएसएनल संबंधित मामलों की सुनवाई की गई. बैंको में सबसे अधिक भारतीय स्टेट बैंक और बैंक ऑफ इंडिया की 55 लाख 95 हजार 109 रुपये की वसूली हुई. खनन विभाग के भी कई मामलों का निष्पादन हुआ.
इसे भी पढ़ेंःपटना हाईकोर्ट में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में हुआ 110 मामलों का निपटारा, 4 करोड़ 55 लाख रुपये का भुगतान समझौता