पानीपत: 28 जुलाई को हरियाणा के पानीपत में राष्ट्रीय स्तर की मैराथन का आयोजन होगा. मैराथन के लिए 50 हजार एथलीटों के भाग लेने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसे लेकर जिला प्रशासन शहर के प्रमुख संस्थानों और एसोसिएशनों के साथ कई दौर की बैठक कर चुका है. हर जिले के उपायुक्तों को जिला खेल अधिकारी के माध्यम से इस मेगा आयोजन के लिए बेस्ट एथलीटों की सूची भेजने का अनुरोध किया गया है.
पानीपत में मैराथन: मैराथन के लिए 21 कोच को आमंत्रित किए गए हैं. उनकी भूमिका इस मेगा आयोजन में अहम रहेगी. प्रशासन ने पंजीकरण के लिए एक वेबसाइट भी तैयार की है. जिसका नाम www.merathanpanipat.in रखा गया है. इस वेबसाइट पर मैराथन में भाग लेने वाले प्रतिभागी आवेदन कर सकते हैं. एडीसी डॉक्टर पंकज ने मैराथन (Run for Fun Marathon) के संबंध में अधिकारियों से बैठक कर जिम्मेदारियां सौंप दी हैं और उनसे सुझाव भी मांगे है.
खेल और शिक्षा विभाग कर रहे आयोजन: एडीसी डॉक्टर पंकज ने बताया कि मैराथन (Marathon In Panipat) के लिए हरियाणा के उच्च कोटि के कलाकारों को भी आमंत्रित किया जा रहा है. मैराथन में शामिल होने वालों के लिए अच्छी टी शर्ट व ड्रिंक की व्यवस्था की गई है. रन फॉर फन मैराथन में खेल विभाग के साथ अब शिक्षा विभाग भी शामिल हो गया है. जिला में बड़े स्तर पर होने वाली मैराथन में 21, 10 और पांच किलोमीटर की दौड़ होगी.
50 हजार एथलीटों के शामिल होने की संभावना: मैराथन के लिए अभी तक 11000 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं. पानीपत में रन फॉर फन मैराथन का आयोजन 28 जुलाई को सेक्टर 13-17 में होगा. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मैराथन में मुख्य अतिथि होंगे. मैराथन जीटी रोड से होकर रिफाइनरी तक पहुंचेगी. 21 किलोमीटर मैराथन में प्रथम इनाम 1.21 लाख का है. एक लाख का दूसरा, 75 हजार का तीसरा, 21 हजार का चौथा और 11 हजार रुपये का पांचवां इनाम होगा. 10 किलोमीटर में पहला इनाम एक लाख, दूसरा 75 हजार, तीसरा 51, चौथा 21 और पांचवां इनाम 11 हजार रुपये का होगा.
ये भी पढ़ें- हरियाणा के मुक्केबाज ओलंपिक में दिखाएंगे जलवा, भिवानी की प्रीति पंवार लगा पाएंगी गोल्डन पंच! जानें क्या बोले परिजन - Paris Olympics 2024