हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी में पहली बार होगी राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता, देश भर के 900 खिलाड़ी लगाएंगे जी-जान - NATIONAL KABADDI COMPETITION

भिवानी में पहली बार 7 से 11 दिसंबर तक राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन होगा. देश भर के 900 खिलाड़ी इसमें जी-जान लगाएंगे.

NATIONAL KABADDI COMPETITION
भिवानी में पहली बार होगी राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 5, 2024, 9:23 PM IST

भिवानी:खेल नगरी भिवानी में 7 से 11 दिसंबर तक एसजीएफआई की तरफ से पहली बार पांच दिवसीय अंडर-19 कबड्डी महाकुंभ होने जा रहा है, जिसमें देश भर के 900 खिलाड़ी भाग लेंगे. सभी खिलाड़ियों के रहने और खाने की उचित व्यवस्था को लेकर कमेटियों का गठन किया गया है.

भिवानी के जिला शिक्षा अधिकारी नरेश मेहता ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि भिवानी के लिए गर्व की बात है कि पहली बार स्कूल गेम फेडरेशन ऑफ इंडिया की ोर से अंडर-19 लड़के व लड़कियों की राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता भिवानी में होगी. उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में 59 टीमों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है, जिसमें देश भर के 900 से ज्यादा खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. ये कबड्डी महाकुंभ 7 से 11 दिसंबर तक भीम स्टेडियम में होगा.

भिवानी में पहली बार होगी राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता (Etv Bharat)

हर रोज होंगे 6 मैच : जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि सभी खिलाड़ियों के रहने और खाने की व्यवस्था को लेकर 5 अधिकारियों की एक टीम और 24 कन्वीनर नियुक्त किए गए हैं. नरेश मेहता ने बताया कि हर रोज मैट पर एक साथ दो इंडोर और 4 बाहरी सहित 6 मैच एक साथ होंगे. उन्होंने बताया कि इस कबड्डी महाकुंभ का शुभारंभ सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह करेंगे जबकि समापन सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी करेंगी.

"खिलाड़ियों को गीता जयंती महोत्सव में लेकर जाएं" : जिला शिक्षा अधिकारी नरेश मेहता ने बताया कि सभी स्कूल प्रमुखों और संचालकों को निर्देश दिए गए हैं कि इन खिलाड़ियों को वो अपने स्कूलों की कक्षाओं में भी शामिल करें और गीता जयंती समारोह में भी लेकर जाएं, ताकि ये बच्चे यहां घर जैसा महसूस करें और अपने साथ अच्छी यादें लेकर जाएं.

इसे भी पढ़ें :खेल मंत्री की अधिकारियों को चेतावनी, लंबित कार्य जल्द करें पूरा, कभी भी कर सकते निरीक्षण

ABOUT THE AUTHOR

...view details