देहरादूनःराष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) की उत्तराखंड निदेशक स्वाति भदौरिया ने उधम सिंह नगर जिले की स्वास्थ्य इकाइयों का निरीक्षण किया. रुद्रपुर में जिला अस्पताल का निरीक्षण करते हुए उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारियों को स्वास्थ्य व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं.
एनएचएम उत्तराखंड निदेशक स्वाति एस भदौरिया की ओर से आज उधम सिंह नगर के जिले की स्वास्थ्य सुविधाओं का निरीक्षण किया गया. सबसे पहले उन्होंने जिला अस्पताल रुद्रपुर के तहत सभी वार्डों, एसएनसीयू, लेबर रूम, इमरजेंसी, मैमोग्राफी, रेडियोलॉजी, ओपीडी कक्षों का निरीक्षण किया. उन्होंने जिला अस्पताल रुद्रपुर का निरीक्षण करते हुए वहां संचालित डायग्नोसिस सेवाओं का भी जायजा लिया.
इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को चंदन डायग्नोस्टिक सेंटर के निरीक्षण के दौरान सर्वर ठीक किए जाने के साथ ही अतिरिक्त काउंटर लगाने के लिए कहा है. अस्पताल में एक्सरे, अल्ट्रासाउंड के शुल्क की सूची चस्पा करने के भी निर्देश दिए हैं. उन्होंने उधम सिंह नगर के सीएमओ को कहा है कि जिले के अन्य चिकित्सा इकाइयों में भी डायलिसिस सेंटर स्थापित किए जाने को लेकर प्रस्ताव मिशन कार्यालय को भेजे जाएं.