उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन; यूपी के 122 सीएचसी को कायाकल्प अवार्ड दिलाने की तैयारी, असेसमेंट की तारीख तय - KAYAKALP AWARD

मिशन निदेशक ने जल्द से जल्द एक्सटर्नल असेसमेंट कराने के दिए निर्देश.

सीएम योगी आदित्यनाथ
सीएम योगी आदित्यनाथ (Photo credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 9 hours ago

लखनऊ : सीएम योगी के निर्देश पर जिला अस्पताल से लेकर आयुष्मान आरोग्य मंदिर को नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड (एनक्वास) प्रमाण पत्र दिलाने के लिए तैयारी जोर-शोर से चल रही है. इसके अलावा स्वास्थ्य इकाइयों को कायाकल्प अवार्ड के लिए भी तैयार किया जा रहा है. इसके तहत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की मिशन निदेशक ने 122 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) का जल्द से जल्द एक्सटर्नल असेसमेंट (बाह्य मूल्यांकन) कराने के निर्देश दिए हैं.


24 से 29 दिसंबर के बीच एक्सटर्नल असेसमेंट कराने के निर्देश :मिशन निदेशक डॉ. पिंकी जोवल ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने के लिए स्वास्थ्य इकाइयों को टेक्नोलॉजी से जोड़ा जा रहा है. इसी क्रम में प्रदेश के सभी अपर निदेशकों व मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि 24 से 29 दिसंबर के बीच इन सभी स्वास्थ्य इकाइयों का एक्सटर्नल असेसमेंट करा लिया जाए. हर स्वास्थ्य इकाई के लिए बाकायदा तीन-तीन एसेसर और असेसमेंट की तारीख निर्धारित कर दी गई है.

इन मानकों को पूरा करने पर दिया जाता है कायाकल्प अवार्ड
- बेहतर चिकित्सा सुविधा.
- स्वास्थ्य केंद्र में साफ-सफाई, स्वच्छता.
- अपशिष्ट पदार्थों के प्रबंधन और संक्रमण नियंत्रण पद्यति बेहतर.

उन्होंने बताया कि पत्र के अनुसार, कानपुर व जौनपुर में सात-सात, बरेली व सिद्धार्थनगर में छह-छह, कानपुर देहात व शाहजहांपुर में पांच-पांच, लखनऊ, बाराबंकी, वाराणसी, बस्ती, संतकबीरनगर, आगरा, बुलंदशहर, भदोही व मथुरा में चार-चार, फतेहपुर, कौशांबी, प्रतापगढ़, संभल, पीलीभीत, बागपत, जीबी नगर, सहारनपुर, फिरोजाबाद, एटा, अलीगढ़, अंबेडकरनगर, मिर्जापुर व उन्नाव में तीन-तीन, अमेठी, औरेया, हाथरस में दो-दो, लखीमपुर खीरी, कासगंज, प्रयागराज में एक-एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) का एक्सटर्नल असेसमेंट किया जाना है.

यह भी पढ़ें : CM योगी का फरमान: यूपी में 1 जनवरी से ऐसे दौड़ेंगी सरकारी फाइलें, लटका नहीं पाएंगे बाबू, ये नया सिस्टम आ रहा - UP GOVERNMENT NEWS

यह भी पढ़ें : जेवर के किसानों की मनचाही मुराद पूरी; सीएम योगी ने नोएडा एयरपोर्ट के लिए जमीन का मुआवजा बढ़ाया - NOIDA INTERNATIONAL AIRPORT

ABOUT THE AUTHOR

...view details