लखनऊ : सीएम योगी के निर्देश पर जिला अस्पताल से लेकर आयुष्मान आरोग्य मंदिर को नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड (एनक्वास) प्रमाण पत्र दिलाने के लिए तैयारी जोर-शोर से चल रही है. इसके अलावा स्वास्थ्य इकाइयों को कायाकल्प अवार्ड के लिए भी तैयार किया जा रहा है. इसके तहत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की मिशन निदेशक ने 122 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) का जल्द से जल्द एक्सटर्नल असेसमेंट (बाह्य मूल्यांकन) कराने के निर्देश दिए हैं.
24 से 29 दिसंबर के बीच एक्सटर्नल असेसमेंट कराने के निर्देश :मिशन निदेशक डॉ. पिंकी जोवल ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने के लिए स्वास्थ्य इकाइयों को टेक्नोलॉजी से जोड़ा जा रहा है. इसी क्रम में प्रदेश के सभी अपर निदेशकों व मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि 24 से 29 दिसंबर के बीच इन सभी स्वास्थ्य इकाइयों का एक्सटर्नल असेसमेंट करा लिया जाए. हर स्वास्थ्य इकाई के लिए बाकायदा तीन-तीन एसेसर और असेसमेंट की तारीख निर्धारित कर दी गई है.
इन मानकों को पूरा करने पर दिया जाता है कायाकल्प अवार्ड |
- बेहतर चिकित्सा सुविधा. |
- स्वास्थ्य केंद्र में साफ-सफाई, स्वच्छता. |
- अपशिष्ट पदार्थों के प्रबंधन और संक्रमण नियंत्रण पद्यति बेहतर. |